पहले चरण पर पता चलने व सही इलाज से कैंसर का संपूर्ण इलाज संभव: जागृति
ब्राह्मणी क्लब में मायुमं की जागृति शाखा का मुफ्त मेगा कैंसर जांच शिविर 26 को
राउरकेला। मारवाड़ी युवा मंच की जागृति की राउरकेला शाखा की ओर से 26 अगस्त को ब्राह्मणी क्लब परिसर में निशुल्क केंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आधी से अधिक लोग इसका लाभ उठा पाए इसके लिए शुक्रवार को क्लब परिसर में जागृति व मंच के पदाधिकारियों ने मीडिया से बातचीत की और 26 अगस्त को क्लब में प्रस्तावित कैंसर के मेगा जांच शिविर के आयोजन के लक्ष्य व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। जागृति की शाखा अध्यक्ष नैना अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष अन्नपूर्णा मारोठिया ,पूर्व अध्यक्ष नीरा जिंदल, मिरदुला मारोठिया, जागृति की शाखा सचिव मीना मित्तल, कोषाध्यक्ष सुनीता गुप्ता,सदस्य सरिता मित्तल, मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश सचिव अजय शर्मा, स्टेट पोलेटिकल फोरम के मेंबर व मंच के राउरकेला शाखा के पूर्व अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, युवा सेवाभावी देवांश अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से मीडिया से बातचीत में बताया कि 26 अगस्त सोमवार की सुबह 10 बजे से ब्रह्मणी क्लब में उच्च प्रशिक्षित टेक्नीशियन व विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद से कैंसर के मरीजों का मुफ्त जांच के साथ उचित व सुलभ इलाज की सलाह देंगे। यह शिविर शाम सात बजे तक चलेगा।
इन्होंने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच कैंसर मुक्त भारत का अभियान चला रहा है एवं इस मुहिम के अंतर्गत एक बड़ी कैंसर जांच वेन जिसमें विभिन्न प्रकार के कैंसर निदान उपकरण लगे हैं जिससे लगभग 9 से 10 अलग प्रकार के कैंसर रोग का निदान कर रहा है,यह वैन 26 अगस्त को राउरकेला में रहेगा। कैंसर एक ऐसा रोग है यदि यह पहले चरण में निदान हो गया तो व्यक्ति सही चिकित्सा लेके निश्चिता रूप से कैंसर से उभर सकता है और विलंब करने पर जान के लिए उतना ही ज्यादा खतरा हो जाता है। अत: कैंसर के प्रति जागरूकता एवं ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोगो के जाँच के लिए एक कदम मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा राउरकेला ने उठाया है। इस शिविर में कैंसर जांच वेन के साथ पैरामेडिकल स्टाफ एवं उनके एक मुख्य परामेडिकाल स्टाफ सहित एक दांत विषेशज्ञ डॉक्टर एक ईएनटी विषेशज्ञ डॉक्टर एवं महिलाओं विषेशज्ञ डॉक्टर गाइनेकोलॉजिस्ट मौजूद रहकर ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करेंगे। विभिन्न प्रकार के कैंसर की जांच हो पायेगी। जागृति ने मीडिया के जरिये लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंच कर इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया।