Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वच्छता, ठोस कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक बैन पर व्यापक चर्चा

Comprehensive discussion on cleanliness, solid waste management and plastic bans

 1 अगस्त से प्रभावी होगा पॉलीथिन बैन
कांटाबांजी।  विज्ञापित अंचल परिषद के कॉन्फ्रेंस हॉल में एग्जीक्यूटिव आॅफिसर श्रीमती विष्णुप्रिया मिश्रा और शहर की विभिन्न प्रतिनिधि संस्थाओं के बीच शहर की स्वच्छता, ठोस कचरा प्रबंधन और पॉलिथीन बैन के ऊपर  एक बैठक आयोजित की गई।  इस बैठक में श्रीमती विष्णु प्रिया मिश्रा ने शहर में स्वच्छता बढ़ाने के लिए नया रोड मैप प्रस्तुत किया।  1 सितंबर से शहर में दो अलग अलग तरह के कचरे का निस्तारण किया जाएगा।  घरों से ही कचरे को अलग अलग करके देना होगा।  गीले कचरे को विज्ञापित अंचल परिषद के स्वच्छता सेवी  प्रत्येक दिन इकट्ठा करेंगे, वही सूखे कचरे को 2 दिन में एक बार लिया जावेगा।

Comprehensive discussion on cleanliness, solid waste management and plastic bans

इस बाबत में अलग अलग वर्गों के लोगों को अलग अलग यूजर चार्ज चुकाना होगा।  साथ ही शहर में पॉलिथीन बैन को भी 1 अगस्त से प्रभावी तरीके से लागू करने का निर्णय लिया गया।  उन्होंने बताया सभी दुकानदारों को प्रतिबंधित प्लास्टिक की सूची दे दी गई है और उनसे आग्रह किया गया है कि वे इसकी बिक्री और इस्तेमाल न करें।  50 माइक्रोन से कम की सभी तरह की पॉलीथिन, रंगीन,काली पॉलीथिन को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।  इस संदर्भ में उन्होंने सभी संस्थाओं से सहयोग की अपेक्षा की है।  इस बैठक में हैं उन्होंने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों से भी आग्रह किया है कि वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने में ओड़िया भाषा में दुकानों का नाम जरूर लिखवाए।  यह कानूनन जरूरी भी है ।इस बैठक में रिटेल किराना मर्चेंट एसोसीएशन के अध्यक्ष प्रकाश सोमैया नीरु भाई, सचिव नवभारत पत्रकार मनोज शर्मा,लहर पानी पाउच निर्माता संजय अग्रवाल, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की विरेंद्र डालमिया, ममता डालमिया, ललिता अग्रवाल, कपड़ा एसोसिएशन सचिब अजय शर्मा,कबाड़ी संघ के सत्यनारायण दानी और पुटेल कबाड़ी, पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुभाष बेहेरा, ठेला संघ के अध्यक्ष नित्यानंद बेहरा, सब्जी विक्रेताओं के प्रतिनिधि, एन ए सी के जेई आदित्य मिश्रा, नोडल अधिकारी चन्द्रशेखर भोई,नीलमणी बाग, बैद्यनाथ खमारी और अन्य कई लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *