Recent Posts

January 30, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेसियों ने धान खरीदी को लेकर नेशनल हाईवे मैनपुर में किया चक्काजाम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • धान खरीदी की तिथि बढ़ाने ब्लॉक कांग्रेस द्वारा नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर में चक्काजाम
  • सुबह से लगी वाहनों की लंबी कतार

गरियाबंद । धान खरीदी की तिथि बढाने की मांग को लेकर आज शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग मैनपुर देवभोग गरियाबंद में चक्काजाम कर दिया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया गया। इस दौरान सड़क के दोनो तरफ लंबी वाहनों की कतार लग गई और सड़क में बैठकर चक्काजाम कर रहे कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के बाद चक्काजाम को स्थगित किया गया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के अवसर पर कांग्रेसियों ने सर्वप्रथम गांधी चौक पहुंचकर गांधी जी की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर श्रध्दांजलि अर्पित किया। मनरेगा बचाओं संग्राम के तहत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायत मैनपुर के सामने नेशनल हाईवे के उपर शांतिपूर्ण बैठकर चक्काजाम प्रारंभ कर दिये चक्काजाम प्रारंभ करते ही सड़क के दोनो ओर यात्री बस, मालवाहक गाड़ियों का काफिला लग गया भारी संख्या मे पुलिस बल थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा के नेतृत्व मे पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चक्काजाम समाप्त करने समझाईस देते रहे इस दौरान कांग्रेसियों ने लगभग एक घंटा चक्काजाम नेशनल हाईवे को बाधित कर तहसीलदार के आने के बाद तहसीलदार रमेश मेहता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर चक्काजाम को समाप्त किया गया।

इस दौरान चक्काजाम को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा भाजपा सरकार किसानो से धान नही खरीदना चाह रही है हर तरह से किसानो को परेशान किया जा रहा है अभी तक प्रदेश मे लाखो किसान धान नही बेच पाये है लेकिन इससे भाजपा को कोई फर्क नही पड़ता श्री ध्रुव ने कहा भाजपा सिर्फ लोगो को आपस मे उलझा कर राजनीति कर रही है आज इस वनांचल क्षेत्र मे लोगो को पीने के लिए साफ पानी नही मिल पा रहा है क्या यही भाजपा सरकार का विकास है बिजली के बगैर हजारो ग्रामीण जीवन बसर कर रहे है लगातार जंगलो मे अवैध कटाई करवाई जा रही है एक पेड़ मां के नाम और पूरा जंगल अडानी के नाम किया जा रहा है।

ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री गेंदू यादव ने कहा जबसे भाजपा सरकार बनी है सिर्फ नाम बदलने का काम किया जा रहा है मनरेगा योजना के नाम को बदलकर अब इस काननू को समाप्त करने की साजिस रची जा रही है मनरेगा का नाम बदलकर नये ढांचे मे ढालने की कवायद सुधार नही बल्कि साजिस का संकेत है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तनवीर राजपूत ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा भाजपा के राज मे चारो तरफ लोग परेशान हो गये है चाहे किसान, मजदूर, युवा, छात्र बेरोजगार , कर्मचारी व्यापारी सब परेशान है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदू यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल, आदिवासी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष टीकम कपिल, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता तनवीर राजपूत, भुनेश्वर नेगी, तिलक मरकाम, विष्णु नेताम, धनराज सोरी, दुलेन्द्र नेगी, डोमार साहू, लिकेश यादव, लोचन निर्मलकर, इमरान रजा, पदुलोचन यादव, तीव कुमार सोनी, गोरे लाल नागेश, जाकिर रजा, पिलेश्वर सोरी, नेहाल सिंह नेताम, पारेश्वर नेगी, पवन जगत, खेलन साहू, नजीब बेग सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।