Recent Posts

January 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गांधी विचार पदयात्रा के अंतिम दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पदयात्रा ग्राम पंचायत डमरू में

Congress workers march in gram panchayat damru

बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश  पर गांधी विचार पदयात्रा का आयोजन छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित रहा। आयोजन के तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों का सघन पदयात्रा ब्लॉक मुख्यालय के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 11अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच सुनिश्चित रहा। छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गांधी विचार पदयात्रा का आगाज सबसे पहले 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला के  कंडेल गांव से शुरू हुआ । जो प्रदेश के कोने कोने में 11से 17 अक्टूबर के बीच जारी रहा। इस आयोजन में  गांधी जी के सिद्धांतों एवं विचारों के बारे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल यात्रा कर संदेश देने का सकारात्मक पहल हर ग्राम पंचायतों में करते दिखे ।

Congress workers march in gram panchayat damru

गांधी विचार पदयात्रा में पहुंचे हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत एवं सम्मान किये गए।साथ ही गांधी जी के आदर्शों और सिंद्धातों को जीवन मे आत्मसात करने की  बात का भी ग्रामीणों ने अनुसरण किये।जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के नव घोषित तहसील लवन एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन में कसडोल विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुंतला साहू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में जाकर गांधी विचार पदयात्रा रैली निकालकर गांधी जी के विचारों को अमल में लाने की सकारात्मक संदेश दिए।गांधी विचार पदयात्रा में पहुंचे हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रैली के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी हिस्सा लेकर रैली में कदम से कदम मिलाकर सहयोग प्रदान किये।लवन ब्लॉक में गांधी विचार पदयात्रा  का 6वा दिन अहिलदा, चिचिरदा, कसियारा, एवं अमलकुन्डा में जारी रहा एवं अंतिम दिवस डमरु में यात्रा का समापन हुआ।गौरतलब हो कि क्षेत्र में गाँधी विचार पदयात्रा की  शुरुआत 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार को क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत डोंगरीडीह से प्रारंभ हुआ था एवं पदयात्रा का समापन ग्राम पंचायत डमरू में 17अक्टूबर को हुआ।गांधी विचार पदयात्रा पूरे 7दिवस तक जारी रहा एवं  समापन दिवस को ग्राम पंचायत डमरू में  सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की  उपस्थिति रही।समापन दिवस को गांधी विचार पदयात्रा  डमरू में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लवन देवी लाल बार्वे,जिला महामंत्री अनुराग पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ प्रताप डहरिया, जिला महासचिव कांग्रेस सेवादल दानी राम साहू,कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू, मृत्युंजय वर्मा, रूपचंद मनहरे, गज्जू वर्मा, दयाशंकर कुर्रे, अशोक कुर्रे, विनोद अनंत, गोपी साहू, टी आर साहू, वीरेन्द्र बहादुर कुर्रे, ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *