Recent Posts

May 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाई कोर्ट बेंच की पुनर्स्थापना के आंदोलन में कांटाबांजी बार शामिल

Contagion Bar in the movement of the reinstatement of High Court Bench

कांटाबांजी।  बलांगीर में हाई कोर्ट की बेंच की पुनर्स्थापना हेतु बलांगीर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की मिलीत क्रियानुष्ठान कमेटी के आंदोलन में भुवनेश्वर जाकर कांटाबांजी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष शमीम अहमद खान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और विधानसभा का घेराव किया।

Contagion Bar in the movement of the reinstatement of High Court Bench

इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष खान के अलावा वरिष्ठ वकील प्रफुल्ल कुमार नायक,दु:खीश्याम गुरु, सत्यनारायण राय, बेणुधर जाल और वृंदावन राउत भी शामिल हुए । बलांगीर जिले  में हाईकोर्ट बेंच की पुनर्स्थापना के लिए चल रहे आंदोलन को विधानसभा चुनावों तक स्थगित कर दिया गया था जिसे अब गति दे दी गई है।  पहले भी इस संबंध में पूरा क्षेत्र अनेकों बार बंद हो चुका है और कई बार वकीलों का काम रोको आंदोलन भी किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *