Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का कृषि कार्य , जल संसाधन, ग्रामीण हाट बाजार , रोजगार उन्मुख कराने में योगदान

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का कृषि कार्य , जल संसाधन, ग्रामीण हाट बाजार , रोजगार उन्मुख कराने में योगदान– महात्मा गांधी नरेगा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की महती योजना है। वर्तमान समय में प्रमुख रूप कृषि संसाधनों में तालाब , डबरी (शासकीय एवम हितग्राही मूलक ) ,निजी भूमि सुधार, कूप निर्माण कार्य , जल संवर्धन के संसाधन, हाटबाजार एवम हाटबाजार स्थलों में हाट बाजार क्लीनिक , वनोपज संग्रहण के लिए वन धन केंद्र नरेगा के नए कीर्तिमान कार्य है , जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत वित्तय वर्ष 19–20 से अब तक 253 निजी डबरी निर्माण , 76 नया तालाब निर्माण , 50 तालाब गहरीकरण ,49 कूप निर्माण ,3308 भूमि विकास कार्य पूर्ण किए गए है।

इन कार्यों में ससाधन उपलब्ध कराते हुए मनेगा जॉब कार्ड धारी परिवारों को 19–20 से अब तक 38 लाख 458 दिन का रोजगार उपल्ब्ध कराया गया है , ग्रामीण हाट बाजारों में स्वास्थ कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के संचालन हेतू 8 ग्राम पंचायत कुल्हड़ीघाट , शोभा, कुचेंगा, कोकड़ी, इंदागांव , कोयबा, तौरेंगा मुडगेलमाल में हाट बाजार क्लीनिक शेड का निमार्ण किया गया है जहां बाजार के दिन स्वास्थ विभाग द्वारा शिविर अयोजित कर स्थानीय लोगों लगातर स्वास्थ लाभ दे रहें है। भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा देश की आजादी का 75 वर्ष पूर्ण होने पर महात्मा गांधी नरेगा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव (india@75) जिला ,जनपद , एवम् पंचायत स्तर , जनप्रतिनिधि, अधिकारी/ कर्मचारी और मजदूरों , लाभार्थियों द्वारा विभन्न कार्यक्रम के साथ लगातार पंचायत स्तर पर आयोजित किए जा रहे है।

इस क्रम में मई माह में मनरेगा के जल संरक्षण के कार्य तालाब ,डबरी, कूप निर्माण नाला सफाई के स्थल पर कैच द रैन का कार्यक्रम वर्षा जल संग्रहण के मनाया गया । माह जून में एनआरएलएम के महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं के साथ चर्चा परिचर्चा का अयोजन एवम योग दिवस पर योगाभ्यास कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। माह जुलाई में जनपद एवम् पंचायत स्तर पर विरक्छारोपण कार्य किया गया एवम माह अगस्त में 13 अगस्त तक आनलाइन राष्ट्रगान रिकॉर्डिंग कर प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया वर्तमान में 9 सितंबर तक शासकीय कार्यालय, पंचायत एवम जनपद कर्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव केमनाया जा रहा है जिसमें योजना के कार्यो का व्यापक प्रचार प्रसार और जन जागरुकता फैलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...