सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ सायकल चोर, चंद घंटे में पकड़ा गया
Shikha Das, Mahasamund
महासमुन्द। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर कैद हो गया। इससे चंद घंटे में ही सायकल चोर पकड़ा गया। उसके पास से सायकल बरामद कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को इब्राहिम खान किसी काम के सिलसिले से आया हुआ था। उसने अपनी साइकिल विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निवास के पास खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद वह अपनी साइकिल के पास पहुंचा तो उसकी सायकल गायब मिली। तत्काल उसने विधायक कार्यालय में जानकारी दी। तब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पर सायकिल उड़ाने वाले युवक की तस्वीर दिखी। बाद इसके युवक की पतासाजी करने के बाद वह पकड़ में आ गया।
