कुछ ही घंटे में ओडिशा में तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान ‘यास’ टकराएगा, पश्चिम बंगाल के रिहायशी इलाकों में भरा पानी
1 min read- पश्चिम बंगाल, भूनेशवर
- बंगाल और ओडिशा में तिनके की तरह गिर रहें हैं पेड़ और पौधेयास तूफान को लेकर बिहार और झारखंड में भी अलर्ट जारी किया गया
- उसकी रफ़्तार करीब १८० किमी प्रतिघंटा हैं
चक्रवाती तूफान यास कुछ ही घंटों में ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराते दिखेगा। उस समय उसकी रफ़्तार करीब १८० किमी प्रतिघंटा होगी। मौसम विभाग का अनुमान है सुबह 11:00 के बीच ओडिशा के तट से यह तूफान टकराएगा। आपको बता दें कि खासतौर पर पश्चिम बंगाल में इसका असर दिखने लगा है। पेड़ पौधों तिनके की टूट कर गिर रहें हैं। पश्चिम बंगाल में समंदरी लहरों में जबरदस्त तूफान देखा जा रहा है और दीघा के जो शहरी लाते हैं वहां पर भी पानी भरता हुआ नजर आ रहा है। सूचना मिल रही है सैकड़ों जगहों पर गाड़ियों पलट गई है।
आपको बता दें बंगाल के मेदिनीपुर, बांकुरा, झारग्राम, दक्षिण 24 परगना, कोलकाता और नादिया में तो ओडिशा के भुवनेश्वर, चांदीपुर और बंगाल के दिघा में लगातार बारिश हो रही है। आज अगले कुछ घंटों में चक्रवाती तूफान यास ओडिशा के तट से टकराएगा और फिर यह इस दौरान काफी तबाही मचा सकता है। यानी यास ओडिशा से एंट्री करेगा, जिसका असर बंगाल से लेकर बिहार-झारखंड तक देखने को मिलेगा। यही वजह है कि यास तूफान को लेकर बिहार और झारखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है।
बंगाल में चक्रवाती तूफान ‘यास’ के आने की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स को सस्पेंड किए जाने का ऐलान किया गया है। कोलकाता एयरपोर्ट के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट किया, भारतीय मौसम विभाग द्वारा चक्रवात यास को लेकर जारी की गई चेतावनी को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट पर 26 मई को सुबह 8:30 से शाम 7:45 तक सभी फ्लाइट सेवाएं बंद रहेंगी। ओडिशा में ट्रेन और एयरपोर्ट को शाम तक उड़ाने रोक दी गई है।
ओडिशा में करीब 300000 से अधिक लोगों को टट्टी इलाकों से कहीं दूर ले जाकर रखा गया है और सुरक्षाकर्मियों को लगा दिया गया है जिसे कोई भी किसी तरह की जान माल की हानि ना हो। पश्चिम बंगाल से 1000000 लोगों को टट्टी इलाकों में रहने वालों को खाली कराया गया है।