कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक में मंथन
1 min readShikha Das, Mahasamund
लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण तय समय-सीमा के भीतर करें: कलेक्टर श्री गोयल
सेेवा निवृत्त सरकारी कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों त्वरित निपटाएं
सेवा निवृत्त सरकारी कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण में ज्यादा से ज्यादा संवेदनशीलता बरतें और त्वरित निपटाएं। यह दिन ही हम सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के नौकरी की वक्त तय हो जाता हैं। इसलिए ऐसे सभी सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों के प्रकरणों को जल्द निराकृत हो जाए यह सुनिश्चित करें। इसके अलावा अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को भी प्राथमिकता देते हुए निपटायंे। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने उक्त निर्देश आज समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण समय-सीमा के भीतर किया जाना सुनिश्चित किया जाये। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत नागरिकों को विभन्न योजनाओं एवं सेवाओं के माध्यम से समय-सीमा में लोगों को लाभ दिलाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसके साथ ही पीएम पोर्टल, जनशिकायत पीजीएम, मुख्यमंत्री जनचैपाल सहित कलेक्टर जन शिकायत में आने वाले प्रकरणों का भी समय पर निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक मेें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, वन मण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बैठक में राजस्व अधिकारियों से कहा गिरदावरी की तैयारी पहले से कर लें। ताकि प्रत्येक हल्के के ग्रामों का शत-प्रतिशत गिरदावरी कार्य निर्देशों के तहत समय पर पूरा हो जाये।
इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि इस बार खसरा बार एण्ट्री करनी होगी। खसरों का विभाजन नहीं किया गया तो भुइंया साॅफ्टवेयर में कराना होगा। विभाजन नहीं होने की स्थिति में वास्तविक काश्तकार हो लाभ से वंचित हो जायेगा। गलत एण्ट्री न हो इस बात का ध्यान रखा जाये। कलेक्टर ने कहा कि गोधन न्याय योजना की कल सोमवार को शुरूआत हो गई हैं। अब संबंधित विभाग कृषि, उद्याानिकी, वन विभाग आदि रासायनिक खाद बाजार से न खरीदकर गौठानों मंे तैयार वर्मी कम्पोस्ट खाद खरीदकर उसका प्रयोग करेंगे। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को कहा कि गौठानों में गोबर खरीदनें का एक समय निर्धारित कर दें और उसी समय पर गौठानों में गोबर खरीदा जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व से जिले के गौठानों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वे गोधन न्याय योजना संबंधित काम गौठान समितियों के सामंजस्य के साथ देखेंगे।
कलेक्टर श्री गोयल ने समय-सीमा की बैठक में बारी-बारी से स्कूल शिक्षा, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, आदिम जाति, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों संबंधी जानकारी ली। उन्होंने सभी जनपद सी.ई.ओ. को जनपद वार जन्म, मृत्यु के मासिक रिपोर्ट अगली बैठक से पहले भेजने को कहा। उन्होंने कहा जो सचिव जन्म, मृत्यु संबंधी जानकारी न दें उन पर कार्यवाही की जाए। श्री गोयल ने सामाजिक सहायता योजनांतर्गत पेंशन योजनाओं की आधार सीडिंग की भी जानकारी ली। बैठक के अंत में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों माॅस्क लगाकर कार्यालय आने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि बेवजह वे बाहर से आने वाले लोगों से कार्यालय में मिलना-जुलना भी कम करें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने तहसीलों में पुलिस और नगरीय निकाय के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बाजार, दुकानदार, भीड़-भाड़ वालें इलाकों में बिना मास्क लगाए गए व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया जाए तथा इस कार्य को प्रतिदिन रूटिन में लाए।