Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पाठागार आश्रम में मनाया बच्चों के साथ दीपावली

1 min read
Deepavali celebrated with children in Pathsharam Ashram

बलांगीर। बलांगीर युवा मंच महिला समृद्धि शाखा ने दिपावली के शुभ अवसर पर आनंद सबके लिए प्रोग्राम में बलांगीर के निकटतम  सालेपाली के ग्राम मंगल पाठागार आश्रम में जाकर अनाथ बच्चों के साथ थोड़ी खुशियां बांटने का प्रयास किया। उन बच्चों के साथ पटाखे फोड़े ने सहित जितने बच्चे हैं सबके लिए कंबल, पानी बोतल, बिस्कूट, मोजे, चॉकलेट तथा विभिन्न प्रकार की मिठाइयां, लेकर गए थे।

Deepavali celebrated with children in Pathsharam Ashram

बच्चों के साथ केक काटा उन्हें गेम भी खिलाए और दीप जलाकर दीपावली मनाए। इसके लिए मैं मारवाड़ी युवा मंच महिला समृद्धि शाखा की अध्यक्षा रुकमा अग्रवाल ने तहे दिल से समृद्धि शाखा की बहनों को धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही इस प्रोग्राम को सफल करने में ज्यादा से ज्यादा मेहनत की गजानन, अनिल एवं मनोज जी का तहे दिल से बहुत-बहुत आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *