Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

फिर बोला सुप्रीम कोर्ट… फाइनल ईयर की परीक्षाओं के बिना डिग्री जारी नहीं की जाएगी

1 min read
Degree will not be issued without final year examinations

फाइनल ईयर की परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

new delhi

सुप्रीम कोर्ट ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें यूजीसी ने कहा था कि फाइनल ईयर की परीक्षाओं के बिना डिग्री जारी नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य भी यह परीक्षा करवाएं, ताकि छात्र आगे बढ़ सकें। जिन राज्यों में कोरोना का प्रकोप अधिक है, वे यूजीसी से बात करके परीक्षाओं की आगे की तारीख तय कर सकते हैं। बता दें, यूजीसी ने 6 जुलाई को सर्कुलर जारी कर कहा था कि डिग्री हासिल करने के लिए छात्रों अंतिम वर्ष की परीक्षा देना जरूरी है। इसके बाद कोरोना काल में भी अंतिम वर्ष के पाठ्यक्रम की परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही हैं। इसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली बैंच ने यह फैसला सुनाया है।
फाइनल ईयर परीक्षाओं के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. फाइनल ईयर परीक्षाओं को लेकर चल रही दुविधा अब खत्म हो चुकी है.

सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा है कि देशभर के सभी पाठ्यक्रमों की अंतिम साल की परीक्षाएं यूजीसी के आदेशानुसार संपन्न करवाई जाएंगी. हालांकि, इसमें  देश के सभी विद्यार्थी अपनी फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर काफी असमंजस की स्थिति में हैं
यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 30 सितंबर तक फाइनल ईयर की परीक्षाएं अनिवार्य पूरी करवाने का आदेश दिया है. हालांकि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत आने वाले राज्यों को कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के चलते छूट दिए जाने का फैसला भी सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि अगर किसी राज्य को लगता है कि वे अपने छात्रों के लिए परीक्षाएं आयोजित नहीं करवा सकते हैं तो उन्हें यूजीसी के समक्ष अपनी बात और वजह रखनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *