उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला मुख्यालय गरियाबंद में ली निर्वाचन संबंधी तैयारियों की बैठक
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए दिए आवश्यक निर्देश
गरियाबंद। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला कार्यालय सभाकक्ष में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने अभी तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही कहा कि इस वर्ष अक्टूबर-दिसम्बर 2023 में आगामी विधानसभा निर्वाचन संभावित है। जिसके लिए अभी से ही तैयारी प्रारम्भ की जानी है।
उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया का स्वयं परीक्षण करें। उन्होंने जिले में बीएलओ की नियुक्ति के संबंध में जानकारी ली एवं कहा कि यदि निकट भविष्य में सेवानिवृत्ति की स्थिति है तो उनका चिन्हांकन अभी से कर लें। सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन भी अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। जिन केन्द्रों में आधारभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, विद्युत, शौचालय, रेम्प नहीं है, वहां यह सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। यदि मतदान केन्द्र या स्थल में बदलाव की स्थिति निर्मित होती है, तो उसका परीक्षण कर प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें। इस संबंध में पंचायत प्रस्ताव एवं राजनीतिक दलों की बैठक लेकर सहमति लेवें।
श्री अग्रवाल ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सुपरवाईजरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उन्हें लिखित में आदेश करें। उन्होंने आईटी अधोसंरचना के लिए कार्यालय में आवश्यक उपकरण जैसे कम्प्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, पॉवर बैकअप यूपीएस, इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस संबंध में चेक लिस्ट से मिलान करने कहा गया। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी फॉर्म प्रारूपों की जानकारी आवश्यक है। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालयों में 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं का चिन्हांकन करने के निर्देश भी दिए गए। ताकि ऐसे युवाओं का 18 वर्ष पूर्ण होते ही मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाए। जिले की विशेषता के अनुसार स्वीप गतिविधियां तैयार की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों, थर्डजेन्डर और विशेष पिछड़ी जनजातियों के नव मतदाताओं का नाम भी जोड़ना सुनिश्चित किया जाए। श्री अग्रवाल ने ईपिक कार्ड वितरण, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केन्द्रों की जानकारी, मोबाईल कनेक्टिविटी, वेब कास्टिंग तथा पीपीईएस सॉफ्टवेयर में एंट्री की जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टी.आर देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे।