Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिलासपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ पुलिस प्रमुख दुर्गेश माधव अवस्थी का ऐलान, प्रदेशभर के थानों से होगा सर्वश्रेष्ठ थाना प्रभारी का चयन

जवानों को अवसाद से बचाने किए जा रहे प्रयास

मनीष शर्मा,8085657778
बिलासपुर
,अंबिकापुर प्रवास के लिए निकले डीजीपी दुर्गेश माधव अवस्थी कुछ वक्त के लिए बिलासपुर ऑफिसर्स मेस में रुके डीजीपी डीएम अवस्थी ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई अहम पहलुओं पर अपनी बात रखी। डीजीपी श्री अवस्थी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अभी पूरा जोर बेसिक पुलिसिंग पर है। इसी पर चलकर पुलिस लगातार कामयाबी हासिल कर रही है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बिलासपुर के चर्चित विराट अपरहण कांड के साथ रायपुर अपहरण और दुर्ग में बड़ी चोरी का भी जिक्र किया।

डीजीपी श्री अवस्थी ने थानों की वर्तमान स्थिति में सुधार की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इस दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं और वे स्वयं लगातार प्रदेश के थानों में पहुंचकर जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे किसी भी दिन अचानक बिलासपुर भी आएंगे और यहां के थानों का हाल जानेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सालों से यहां थानों की हालत बिगड़ी हुई थी इसलिए सुधार में कुछ वक्त लगेगा । पुलिस जवानों पर काम का बोझ और मानसिक दबाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसा कदम उठाए ताकि पुलिस के जवान अवसाद से बच सके और उनमें काम और अन्य मानसिक दबाव कम पड़े।

जवानों द्वारा लगातार आत्महत्या किये जाने से दुखी डीजीपी डीएम अवस्थी ने इस दिशा में लगातार प्रयास करने की बात कही । पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार अच्छे काम हो रहे हैं ।रायगढ़ में 4 साल पुराने बड़ी चोरी के मामले का खुलासा हुआ। बिलासपुर में भी 100 से अधिक मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौपे गए। प्रदेश पुलिसिंग में लगातार सुधार की दिशा में उन्होंने एक नई पहल का भी जिक्र किया। डीजीपी ने कहा कि प्रदेश के सभी 28 जिलों के थानों से 27 श्रेष्ठ थाना प्रभारी चुने जाएंगे और उन 27 में से सर्वश्रेष्ठ का चयन किया जाएगा। इसके लिए पूरे साल थानों और थानेदार की कार्यशैली पर नजर रखी जाएगी ।सर्वश्रेष्ठ थाना प्रभारी की घोषणा अगले वर्ष साल 2021 में की जाएगी। जाहिर है प्रतिस्पर्धा में खुद को श्रेष्ठ साबित करने के लिए सभी थानों की में कार्यशैली में इससे सुधार होगा। प्रदेश में नक्सली वारदातों में कमी की वजह उन्होंने पुलिस की लगातार कार्यवाही और अभियान के साथ नक्सली उन्मूलन के लिए किए गए सरकारी प्रयास को भी कारण बताया । ट्रैफिक के नए नियमों के तहत जुर्माना वसूली की जिम्मेदारी बड़े अधिकारी को मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी शहर में मौजूद बड़े अफसर यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं और यह बड़ा मसला नहीं है। डीजीपी डीएम अवस्थी के बिलासपुर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया ।वहीं पुलिस के सभी बड़े अधिकारी उनकी आवभगत के लिए भी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *