जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने प्रभारी मंत्री को क्षेत्र के समस्याओं से कराया अवगत
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210707-WA0014.jpg)
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने आज गरियाबंद जिले के प्रथम दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर उन्हे बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210707-WA0013-1024x480.jpg)
साथ ही राजापडाव गौरगांव मार्ग में अडगडी, जरहीडीह, बाघ नाला तथा शोभा नदी में पुल पुलिया के निर्माण नहीं होने से इस क्षेत्र के लगभग 65 ग्राम पाराटोला के लोगों को बारिश के चार माह भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210707-WA0014-1024x480.jpg)
इस क्षेत्र के नदी नालो में पुल निर्माण के साथ ही बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं के सबंध में मांगपत्र सौंपा। इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष को अश्वस्त किया है कि सभी समस्याआें का जल्द ही निराकरण किया जायेगा।