Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम भी कई ग्रामों के खेतों में पहुंचकर फसलों का लिया जायजा और मामले से शासन को करायेंगे अवगत

1 min read
  • शेख हसन खान, मैनपुर
  • मैनपुर क्षेत्र में लगभग 08 हजार एकड धान और मक्का की फसल में भुरा माहों एंव कीटों का प्रकोप
  • मौसम में लगातार उतार चढाव के चलते कीट प्रकोप बढते जा रहा है, किसान मंहगे दवाई डाल रहे है पर नही दिख रहा है असर

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में तेज उमस और अचानक बारिश के कारण किसानों के खेतो में भुरा माहो खासकर मध्यम से लंबी अवधी के धान में करीब 40 प्रतिशत फसल में यह प्रकोप देखने को मिल रहा है|वही पहली बार मक्के के फसल मे भी तरह तरह के कीट प्रकोप का असर देखा जा रहा है जिससे क्षेत्र के किसान बेहद परेशान हो गए है|लगातार किसान कर्ज लेकर अपने फसलों को बचाने मंहगे दवाई का छिडकाव कर रहे है लेकिन दवा का जितना असर होना चाहिए नही दिखाई दे रहा है, जिसके चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीर देखने को मिल रही है|

मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में लगभग 22 हजार हेक्टेयर में धान और 12 हजार हेक्टेयर में मक्का की फसल लिया जा रहा है, लेकिन लगातार फसलों में तरह तरह के कीट प्रकोप से किसान बेहद परेशान हो गए है|वर्तमान में वातावरण में 60-65 प्रतिशत उमस होने के कारण भुरा माहो कीट के लिए यह अनूकुल समय हो सकती है| वरिष्ठ कृषि अधिकारी भावेश कुमार शाडिल्य के नेतृत्व में लगातार कृषि विभाग की टीम गांव मे खेतो तक पहुंच कर किसानों को फसल को कीट प्रकोप से बचाने के लिए सलाह दिया जा रहा है|

फसल में भुरा माहो कीट लगने के लक्षण अचानक पत्तिया गोल घेरे में पीले भुरें रंग की दिखने लगती है| सुख जाती है व पौधा लुडक जाता है, जिसे होपर बर्न करते है। घेरा बहुत तेजी से बढता है व पुरे खेत को ही भुरा कीट चपेट में ले लेता है, वही धान की बालियों में दुध नही भर पा रहा है, बोदरा हो जा रहा है, साथ ही इस बार मक्के की फसल में नये तरह की बीमारी देखने को मिल रही है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बताया

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बताया कि मैनपुर क्षेत्र में राजापडाव, गौरगांव ऐरिया से लेकर गोहरापदर तक एक बहुत बडे भू भाग में पिछले कुछ वर्षो से किसान फसल परिवर्तन के तहत मक्के की फसल ले रहे है|मक्के की फसल में नया तरह की बीमारी देखने को मिल रहा है|उन्होने पिछले तीन दिनों से लगभग 40 ग्रामो का दौरा कर मक्का की फसल को देखा किसान लाटापारा के किसान सम्मत राम मरकाम, सुध्द राम मंडावी, चरण राम कुजांम, बाजोराम मरकाम, गोना के सरपंच सुनील मरकाम, भुतबेडा के सरपंच अजय नेताम, गौरगांव के सरपंच भानमती नेताम, गरहाडीह के सरपंच कला बाई नेताम, मेहत्तर नेताम, नकुल नागेश, शोभा के सरपंच संजय देवंशी ने बताया कि मक्का की फसल सुख रहा है , और फल सही नही आ पा रहा है और नीचे जड में कीडे लग रहे है|साथ ही मक्का के फसल को वन्य प्राणी नुकसान पहुचा रहे है जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बताया कि फसलों को बचाने के लिए उन्होने कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा किया है साथ ही फसल नुकसान की मुआवजा दिलाने के लिए शासन प्रशासन स्तर पर मांग करेंगे।

इन ग्रामों में फसल में लग रहे हैं कीडे

  • ग्राम गोपालपुर, हरदीभाठा, भाठीगढ, गोहरापदर, मदागंमुडा, सरईपानी, गुढियारी, उसरीजोर, घुमरापदर, चिखली, खरीपत्थरा, दाबरीगुडा, बिरीघाट, मुडगेलमाल, कुहीमाल, मुडागांव, अमलीपदर, कोदोभाठा, भैसमुडी, सरनाबहाल, धनोरा, गोलामाल, छैलडोगरी, चलनापदर, केकराजोर, कांण्डेकेला, भेजीपदर, नवापारा, सरगीगुडा, मटिया, उरमाल, छोटेगोबरा, दबनई, संगडा, डेडूपदर, तेतलखुंटी, बजाडी, मुचबहाल, ढोढर्रा, खजूरपदर, गुरजीभाठा, झरगांव, धारनीधोडा, साल्हेभाठा, बुरजाबहाल, सिंहार लटी, खोखमा, फरसरा, डुमाघाट, बुढगेलटप्पा, साहेबिनकछार, इदागांव, कोयबा, कुचेंगा, भुतबेडा, गोना, कोकडी, गरहाडीह, गौरगांव, अडगडी, शोभा, अमाड, तौंरेंगा , बोईरगांव,मैनपुरकला, तुहामेटा, कुल्हाडीघाट, जाडापदर, मैनपुरखूर्द, देहारगुडा में फसलों में तरह तरह के कीट प्रकोप ।
  • क्या कहते है अधिकारी

वरिष्ठ कृषि अधिकारी भावेश शाडिल्य ने चर्चा में बताया कि लगातार किसानों को दवा छिडकाव की सलाह दिया जा रहा है, साथ ही दवा छिडकाव के समय सावधानिया बरतने भी कहा जा रहा है हवा की दिशा में दवा डाले और मुह पर कपडा जरूर बांधे दवा का छिडकाव करते समय पुरे सुरक्षात्मक कपडे पहने।

भावेश कुमार शाडिल्य वरिष्ठ कृषि अधिकारी मैनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *