Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्षा स्वास्थ समाज की बुनियाद है – विधायक जनक ध्रुव 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल में रंगमंच निर्माण के लिए विधायक ने 2 लाख रूपये देने की घोषणा किया 
  • इंग्लिश मिडियम स्कूल के बच्चों ने फर्राटेदार इंग्लिश में भाषण गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा

गरियाबंद। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा को सामने आने का अवसर मिलता है। बच्चे आज इस मंच अपना प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे हैं। आने वाले समय में जिला और प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे उक्त बातें आज बुधवार को मैनपुर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंने पहुंचे बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। मैनपुर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मिडियम स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभांरभ मां सरस्वती की छायाचित्र की पुजा अर्चना कर विधायक जनक ध्रुव ने किया। इस दौरान छात्र छात्राओं के मांग पर विद्यालय में रंगमंच निर्माण के लिए विधायक मद से 02 लाख रूपये देने की घोषणा किया। शिक्षा स्वास्थ समाज की बुनियाद है और आज के बच्चे देश के भविष्य है, शिक्षा पर हम सब को सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य बी.एस.नागेश, आशीष गुप्ता, जाहिद रजा, नरेन्द्र सिन्हा, जावेद मेमन, चिरंजीव साहू, उपेन्द साहू विशेष रूप से उपस्थित थे इस दौरान विद्यालय के 132 छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें छत्तीसगढी पारंम्परिक नृत्य, सामूहिक नृत्य, नाटक और गीत संगीत के साथ वीर शहीदों को श्रध्दाजंली अर्पित करते मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों को इस कार्यक्रम को देखकर उपस्थित भींड ने जमकर प्रशंसा किया और बच्चों के प्रतिभा को निखारने के लिए नगद पुरस्कार भी देकर उन्हे प्रोत्साहित किया।

  • बच्चों ने इंग्लिश में कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा 

मैनपुर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल को संचालित हुए तीसरा वर्ष हो रहा है और यहां के छोटे छोटे बच्चों ने इंग्लिश में फर्राटेदार भाषण,गीत, एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन मिमोह रामटेके, हर्ष सोनी, सोनम सिन्हा, भूमिका पटेल ने किया इस मौके पर प्रमुख रूप से बी.एस.नागेश प्राचार्य, जावेद मेमन प्रधान पाठक, संतोष पटेल, रामेश्वरी ध्रुव, गीता यादव, गणेश बघेल, राधा साहू, मिनेश्वरी साहू, अखिल चेलक, परिमल यादव, प्रज्ञा साहू, भावना बढई, त्रिवेणी, आरती, लक्ष्मी व्यापारी, रूपेश यादव, चिरंजीव साहू, शेख फैजान, मानवी, काव्या मरकाम, काव्या गुप्ता, मीना, साक्षी, डाली साहू, खुसमिता साहू, दिप्ती, आईसा, हिमांगी, भारती, हर्षिता, तृषा, आतिफ, भास्कर, अन्न्या, किंचित, चित्राक्ष, सरिता, साजिया, किंजल, फरहान, साक्षी, लक्ष्य ध्रुव, कुलदीप दास, आनंद, मोहित, श्रीसांत, पल्लवी, सुरभि, भाव्या, सागर, यशराज, विवेक, हिमांशु, कबीर, आकांक्षा,नीलू, विजय, उबैद, जैद, आदित्य, शुभम सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।