मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत जन समुदाय को जोड़ने प्रयास किया जाए : सूरज कुमार साहू
- एसडीएम साहू ने मैनपुर में अनुविभाग स्तरीय बैठक लेकर अधिकारियों को दिया आवश्यक दिया निर्देश
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत सभागार में आज शुक्रवार को मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू ने अनुविभागीय स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लिया बैठक में राजस्व विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, क्रेडा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर सिंह ने बताया कि मैनपुर में अंग्रेजी मिडिया स्कूल प्रारंभ करने पुरी तैयारी कर ली गई है। कन्या हाईस्कूल मैनपुर में पृक्षक से शौचालय, सांइस लैब, और पुस्तकालय की व्यवस्था की जायेगी।
- इस दौरान एसडीएम सूरज कुमार साहू ने बैठक में कहा कि आरईएस विभाग के अधुरे निर्माण कार्यो को तत्काल पुरा करने निर्देशित करते हुए कहा कि जो ठेकेदार समय पर काम पुरा नही कर रहे है। उन्हे एक बार लेटर जारी किया जाए और उनके द्वारा कार्य नही करने पर तत्काल कार्य ऐजेंसी बदलने का निर्देश दिया गया है साथ ही आरईएस विभाग के निर्माण कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया है। क्रेडा विभाग को भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने कहा है महिला एंव बाल विकास को रेडी टू ईट की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देेने साथ ही रेडी टू ईट निर्माण की सत्त निरीक्षण करने के साथ मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत जनसमुदाय को जोड़ने आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया है।
खाद्य विभाग को आगामी माह के भंडारन हेतु समय पर पीडीएस दुकानों से डी.डी की राशि जमा करवाने भंडारन सही समय पर मानिटिरिंग करने के साथ ही पीडीएस दुकानों के निरंतर खुला रखने का निर्देश दिया है। श्री साहू ने स्वास्थ्य विभाग को आगामी समय पर कोविड – 19 के टीकाकरण कार्य के लिए पुरी तरह तैयारी करने के साथ ही तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के दुसरे चरण में एसडीएम ने धान खरीदी केन्द्रोें के प्रभारियों को केन्द्रों में आवश्यक निगरानी रखने के निर्देश दिये है साथ ही धान विक्रय करने आए प्रत्येक व्यक्तियों के दस्तावेंजो को जांचने एंव तौल को सही मात्रा में किये जाना तौल पात्रक एंव खरीदी पर्ची समय पर कृषकों को दिये जाने का निर्देश दिया गया है। हल्का पटवारियों को धान विक्रय हेतु शेष बचें कृषकों उपज को सत्यापन करने कहा गया है ताकि कृषकों को परेशानी न हों साथ ही हल्का पटवारियों को बीवन नक्सा खसरा डीजीटल करने हुते 31 जनवरी का तक समय दिया गया है, लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की बात कही गई है ।