Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टाइगर रिजर्व के इचरादी गांव में बेदखली की कार्रवाई करने पहुंचे वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • इस हमले में डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड घायल हुए हैं

मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के ग्राम इत्यादि गांव से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है‌. इचरादी में बेदखली की कार्रवाई करने गए वन विभाग के अमला पर अतिक्रमणकारियों के डंडा व गुलेल से हमला कर दिया. इस हमले में डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड घायल हुए हैं.

उदंती सीतानदी अभयारण्य क्षेत्र में अतिक्रमण कर बसे लोगों के खिलाफ प्रशासन अभियान चला कर बेदखली की कार्रवाई लगातार की रही है. आज सुबह शुक्रवार को उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन के नेतृत्व में विभाग 3 फोकलेन मशीन लेकर कार्रवाई करने इचरादी पहुंची थी.

कार्रवाई के दरम्यान ग्रामीणों ने डंडे व गुलेल से वन अमला पर हमला बोल दिया. इस हमले में डिप्टी रेंजर के पैर में तो फॉरेस्ट गार्ड के सर में गंभीर चोट आई है. घायलों को उपचार कराने भेजा दिया गया हैं. वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी लगातार किया जा रहा है इस कार्यवाही में वन विभाग के लगभग 300 अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं.