Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में Entrepreneurship Awareness Camp

1 min read
Entrepreneurship awareness in Amity Chhattisgarh

 रायपुर । एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ ने डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार के सौजन्य से तीन दिवसीय एन्त्रेप्रेंयूर्शिप अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया। डॉ  के  सुब्रमण्यम सदस्य, योजना आयोग (छत्तीसगढ़) कैंप के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि थे। उद्घाटन सत्र के लिए स्वागत भाषण प्रोफ (डॉ) वी एस  दाहिमा, डिप्टी प्रो वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ द्वारा दिया गया।

Entrepreneurship awareness in Amity Chhattisgarh

एन्त्रेप्रेंयूर्शिप हर देश के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जोखिम लेने, रचनात्मकता और आर्थिक विकास को प्रेरित करता है, प्रोफ (डॉ) आर के पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि भावी पीढ़ियों को फिक्स्ड जॉब ढूंढने की सोच से आगे बढ़कर जॉब पैदा करने की सोच विकसित करनी पड़ेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ के सुब्रमण्यम सदस्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ ने अपने सम्बोधन में प्रभावित किया कि उद्यमिता समय की आवश्यकता है।

Entrepreneurship awareness in Amity Chhattisgarh

उन्होंने कहा कि आज के युवा नए विचारों से सराबोर हैं, और उनके विचारों को एक आकार देने और सपनों को वास्तविकता में बदलने के लिए उन्हें सही मंच प्रदान करना आवश्यक है। डॉ सुब्रमण्यम ने सभा को एक सफल इंटरप्रेन्योर के प्रमुख गुणों से अवगत करवाया। प्रथम दिवस तीन तकनिकी सत्र का आयोजन किया गया। दूसरे दिन तीन तकनीकी सत्र और एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया जाएगा जहां प्रतिभागि को फील्ड प्रोफेशनल्स के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा और  वह एक सफल स्टार्ट-अप स्थापित करने की बारीकियों को सीखेंगे। एन्त्रेप्रेंयूर्शिप कैंप 36 इंक के एक फैक्ट्री विजिट से संपन्न होगा।

Entrepreneurship awareness in Amity Chhattisgarh

इस अवसर पर छात्र, विभिन्न स्कूलों के एचओआई, यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी और फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन एन्त्रेप्रेंयूर्शिप कैंप के समन्वयक प्रो (डॉ) आर के सिंह, एचओआई एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *