Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डॉक्टर के खिलाफ झूठी शिकायत, ग्रामीण डाॅक्टर के समर्थन में उतरे

False complaint against doctor

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 3 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत भाठीगढ स्थित शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के डाॅक्टर मनीष कुमार पटेल के खिलाफ झूठी
शिकायत स्वास्थ्य सचिव छत्तीसगढ शासन रायपुर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा  किया गया था जिसके पश्चात मामले की जांच प्रारभ्ंा हुई तो डाॅक्टर के खिलाफ शिकायत झूठी पाई गई जिस व्यक्ति के नाम से शिकायत किया गया है उस नाम का कोई भी व्यक्ति भाठीगढ पंचायत में नही है और झुठी शिकायत से ग्राम भाठीगढ के लोगो में आक्रोश देखने को मिल रहा है । ग्रामीण डाॅक्टर के बचाव में सामने आये है और ग्रामीणो ने कहा आयुर्वेदिक अस्पताल में पदस्थ डाॅक्टर मनीष कुमार पटेल लगातार अस्पताल में उपस्थित रहकर जंहा मरीजो का उपचार करते है । वही गांव गांव जागरूकता शिविर लगाकर लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी कर रहे है और ऐसे डाॅक्टर के खिलाफ झूठी शिकायत कर उनकी छवि धुमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

False complaint against doctor

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भाठीगढ में स्थित आयुर्वेदिक अस्तपाल में पदस्थ डाॅक्टर मनीष कुमार पटेल जो 26 सितम्बर 2018 से पदस्थ है इनके खिलाफ अज्ञात व्यक्ति द्वारा झुठी शिकायत  पत्र स्वास्थ्य सचिव छत्तीसगढ शासन से किया गया था जिसके पश्चात सोमवार को गरियाबदं कलेक्टर के निर्देश पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी निकिता धु्रव एवं बीएमओ डाॅ के  नेगी अस्पताल के निरीक्षण करने पहुचे इस दौरान बडी संख्या में ग्राम के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुचे  और जांच में पहुचे जिला अधिकारी को ग्रामीणों ने बताया कि डाॅ मनीष कुमार पटेल लगातार अस्पताल में उपस्थित रहकर जंहा मरीजो का इलाज कर रहे है वही आयुर्वेद के प्रति लोगो में जागरूकता लाने अन्य ग्रामों मे भी शिविर लगाया जा रहा है और जिस व्यक्ति के नाम से शिकायत पत्र गया है उस नाम का व्यक्ति भाठीगढ पंचायत क्षेत्र में रहता ही नही ग्रामीणो व जनप्रतिनिधियो नें डाॅ मनीष पटेल के पक्ष में सामने आते हूए कहा डाॅ  पटेल इस दुरस्थ वनांचल क्षेत्र मे बेहतर सेवा दे रहे है और डाॅक्टर के छवि को धुमिल करने के लिए झुठी शिकायत किया गया है उपस्थित ग्रामीणों ने निरीक्षण मे पहुचे जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी को पंचनामा बनाकर दिया है जिसमें ग्रामीण डाॅक्टर के कार्य से संतुष्ट नजर आ रहे है , इस दौरान आयुर्वेदिक जिला चिकित्सा अधिकारी निकिता धु्रव , विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी मैनपुर के नेगी, ग्राम पंचायत भाठीगढ के सरंपच ईश्वर नागेश, उपसरंच श्रीमती पार्वती नागेश, प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्र्रतिनिधि व ग्राम के वरिष्ठ नागरिक हेमंिसह नेगी, भाजपा ंमंडल अध्यक्ष रामदास वैष्णव, अभय राम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, थानुदास वैष्णव व बडी संख्या में ग्रामीणजन क्षेत्रवासी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

  • क्या कहते है  जनप्रतिनिधि

1. छत्तीसगढ प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी ने बताया भाठीगढ मेरा गृह ग्राम है और यहा आयुर्वेदिक अस्पताल में पदस्थ डाॅ मनीष कुमार पटेल लगातार बेहतर सेवा दे रहे है। जांच में पहुचे जिला अधिकारी के सामने ग्रामीणो ने बताया जिस नाम से शिकायत किया गया है उस नाम का कोई भी व्यक्ति ग्राम भाठीगढ मे निवास नही करता और डाॅक्टर के खिलाफ झुठी शिकायत की गई थी ।

हेमसिंह नेगी प्रदेश प्रतिनिधि छत्तीसगढ कांगे्रस
2 भाजपा मंडल अध्यक्ष रामदास वैष्णव ने बताया कि भाठीगढ मे पदस्थ डाॅ मनीष कुमार पटेल द्वारा बेहतर इलाज किया जाता है और गांव गांव जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

रामदास वैष्णव भाजपा मंडल अध्यक्ष मैनपुर

3. जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी गरियाबंद निकिता धु्रव ने बताया कि कलेक्टर गरियाबदं के निर्देश पर वे भाठीगढ आयुर्वेदिक अस्तपाल का निरीक्षण करने पहुचें थें ग्रामीणों ने बताया कि डाॅक्टर  मनीष पटेल अवकाश के दिन को छोड प्रतिदिन भाठीगढ अस्पताल में उपस्थित रहते है और गांव गांव में आयुर्वेदिक चिकित्सा के सबध्ंा में शिविर भी लगाते है ग्रामीण व क्षेत्रवासी डाॅक्टर मनीष पटेल के कार्य से संतुष्ट है जिसकी सारी रिर्पोट कलेक्टर को सौपा जायेगा ।
निकिता धु्रव जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी गरियाबंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *