Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पारिवारिक विवाद के चलते भतीजे ने चाचा की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

1 min read

टेकचंद कारड़ा

तखतपुर, ग्राम ढ़नढ़न में परिवारिक विवाद के चलते युवक ने अपने चाचा की हत्या कर दी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।ग्राम ढनढन निवासी चैनप्रकाश पांडेय पिता राम कुमार पांडे 45 वर्ष 18 फरवरी को वह विक्की पांडे के जीजा निवासी सिरगिट्टी से मोबाइल में बात कर रहा था तभी हेमप्रकाश पाण्डेय उर्फ विक्की पांडे पिता देवी प्रसाद आया और कहा कि तुम हमारे परिवार की शिकायत हमारे जीजा जी से करते रहते हो कहकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा पत्नी ने मारपीट की सूचना जिसके बाद इसकी सूचना 112 में दी गई घायल चैन प्रकाश पांडे को जब स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था तब उसकी रास्ते में भी मृत्यु हो गई प्रार्थी या श्रीमती शकुंतला पांडे पति चैन प्रकाश पांडे की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


आरोपी रिश्ते में भतीजा लगता है

पुलिस ने बताया कि जिस चैन प्रकाश पांडे की हत्या हेम प्रकाश पांडे उर्फ विक्की पांडे ने की है वह रिश्ते में उसका भतीजा लगता है पारिवारिक विवाद के चलते हाथ मुक्का में मारपीट की गई जिससे चैन प्रकाश पांडे की हत्या उसके भतीजे के द्वारा कर दी गई पुलिस ने आरोपी विकी पांडेय को हिरासत में ले कर हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

मृतक चैनप्रकाश चार बेटियों का पिता है

रिश्तेदारी मे आपसी कलह के चलते भतीजे ने जिस चाचा से हाथ मुक्का से मारपीट की है और चाचा की चार बेटियां हैं पिता का साया बेटियों के ऊपर से उठ जाने से पूरे परिवार परेशान हो गया है और रो-रोकर हालत खराब हो गई है और मां अपने बच्चियां के भविष्य को लेकर भी चिंतित हो रही हैं अचानक हुए इस घटनाक्रम से पूरे आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *