Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अनोखी है फादर्स डे मनाने की शुरुआत

1 min read
फादर्स डे मनाने की शुरुआत

खिलौना भी पापा, बिछौना भी पापा, जब सीने से लगता है प्रतिबिंब अपना सा तो पापा के दिल को लगता है कोई सपना सा। बच्चों को खुश करने के लिए वे बन जाते हैं खुद खिलौना। अगर नींद आ जाए उनको तो बन जाते हैं बिछौना। कभी कंधों पर बिठाकर दिखाते हैं सारा जहां तो कभी अंगुली पकड़कर सहारा बन जाते हैं। यहां मिलता है उसे सुकून भी और सुरक्षा का अनकहा विश्वास भी। अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है फादर्स डे। ज्यादातर जगहों पर जून के तीसरे संडे को इसे मनाया जाता है।

 

फादर्स डे मनाने की शुरुआत
फादर्स डे पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाता है जिसका मकसद बच्चों की लाइफ में पिता का क्या महत्व ये बताना और जताना है। सबसे पहले 19 जून 1910 को वाशिंगटन में इसे मनाया गया था। लेकिन 1972 में इसे आधिकारिक मान्यता मिली। साथ ही साथ इस दिन छुट्टी की भी घोषणा की गई।
कब है फादर्स डे
16 जून 2019
क्यों मनाते हैं फादर्स डे
ज्यादातर जगहों पर इसे जून के तीसरे संडे को सेलिब्रेट किया जाता है। सबसे पहले 5 जुलाई 1908 को वेस्ट वर्जीनिया के फेयरमोंट में फादर्स डे मनाया गया था। Grace Golden Clayton अनाथ थी और उन्होंने इस दिन को खास महत्व दिलाने के लिए बहुत समय तक प्रयास किया। महीनों पहले 6 दिसंबर 1907 को हुए एक खान(माइंस) हादसे में तकरीबन 210 लोगों की जान चली गई थी। Clayton ने उन्हीं 210 लोगों की याद में इस दिन को सेलिब्रेट करने की सोची। लेकिन अफसोस तब इसके लिए छुट्टी नहीं होती थी।
फादर्स डे मनाने के पीछे एक दूसरी कहानी भी सुनने को मिलती है। साल 1910 में 19 जून को वाशिंगटन के सोनोरा स्मार्ट डोड के प्रयासों के बाद मनाया गया। 1909 में स्पोकाने के चर्च में मदर्स डे पर उपदेश दिया जा रहा था जिसके बाद डोड को लगा कि मदर की ही तरह फादर्स डे भी मनाया जाना चाहिए। ओल्ड सेन्टेनरी प्रेस्बिटेरियन चर्च के पादरी डॉक्टर कोनराड ब्लुह्म की मदद से इस विचार को स्पोकाने YMCA से ले गई। जहां स्पोकाने YMCA और अलायन्स मिनिस्ट्री ने इस विचार पर अपनी सहमति जताई और 1910 में पहली बार फादर्स डे मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *