Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बेखौफ व्यापारियों पर गिरी जुर्माने की गाज

1 min read

शिखादास , पिथौरा :महासमुँद
THE NEW DUNIA. COM

कोरोना सँक्रमण महाकाल

बेखौफ व्यापारियों पर गिरी जुर्माने की गाज
9व्यापारियों पर RS:9700/का जुर्माना

LOCKDOWN /SOCIAL DISTANCE स्वच्छता के नियमों का पालन जनजीवन की सुरक्षा के लिए आज अति आवश्यक हैं पर लोगों की लापरवाही इस कदर हैं कि स्वयं के साथ लोगों की जान भी खतरे में डाल रहें ।
अब जुर्माना की कायॆवाई इनको सुधारने का एक कदम हैं ।

इसी क्रम में पिथौरा में
अमित बर्तन दुकान 200/
नारँग 500/
राँयल कलेक्शन कपड़ा दुकान 1000/

रमेश अग्रवाल 500/
राजकिरण बर्तन दुकान 500/
हरियाणा क्लाथ centre 1000/
नारँग क्लाथ centre500/
महेन्द्र आजमानी बूट house500/
मां परमेश्वरी sale 5000/
कोरोना महामारी सँक्रमण काल में
SOCIAL DISTANCING व LOCKDOWN के नियमों के उल्लंघन पर यह जुर्माना लगाया गया । सभी को नगर पँचायत की इस कायॆवाई से सबक लेना चाहिए ।
स्वयं अपनी व समाज की सुरक्षा के लिहाज से नियमों का पालन करना चाहिए ।

प्रपत्र सँलग्न

CMO मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा कुल
RS 9700/की राशि वसूली की गयी वSDMको दी गयी जानकारी ।
प्र पत्र सँलग्न ।

चर्चा यह कि उल्लंघन करने वालो को अब जुर्माना +कोरोना दोनों का डर क्या सुधार पायेगा??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *