Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर प्राचार्य के स्थानांतरण से भड़के सैकड़ों छात्र छात्राएं

Female students agitated by transfer of Mainpur Principal

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राएं आज शुक्रवार को प्राचार्य के अन्यत्र स्थानांतरण पर भड़क उठे और रैली निकाल विकासखण्ड शिक्षा कार्यलय का घेराव कर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन करने लगे।

Female students agitated by transfer of Mainpur Principal

छात्र छात्राओं के बड़ी तादात में एका-एक आंदोलन कर देने से प्रशासन स्तर पर हलचल मच गई। आननफानन में मुख्यालय के अधिकारी घेराव स्थल पर पहुंचकर छात्र छात्राओं के ज्ञापन को लिया और छात्र छात्राओं को समझाइस देकर स्कूल भेजा गया। साथ ही छात्र छात्राओं ने उनके मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है। छात्र छात्राओं ने कहा कि लगातार मैनपुर स्कूल से शिक्षकों का स्थानांतरण हो रहा है, लेकिन यहां शिक्षक की पदस्थापना नहीं की जा रही है।

Female students agitated by transfer of Mainpur Principal

प्राचार्य बीएस नागेश बच्चों को अंगे्रजी भी पढ़ाते है और प्राचार्य बीएस नागेश के अन्यत्र स्थानांतरण पर छात्र छात्राएं भडक उठे हैं। साथ ही स्थानांतरण नहीं रोकने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *