Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महंगाई की ओर लेकर ले जाती मोदी सरकार की बजट

1 min read

कटक। शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश की इस बजट पर कटक शहर के कई व्यापारियों समाजसेवी एवं गृहणी ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी ने इस बजट को मायूसी भरा बजट बताया तो किसी ने अब तक की मोदी सरकार की सबसे खराब बजट बताया किसी ने कहा कि पेट्रोल , डीजल पर अतिरिक्त टैक्स लगाकर आम जनता को महंगाई की ओर लेकर ले जाती मोदी सरकार की बजट पूरी तरह से निराशाजनक बजट रही। इस बजट के शहर के विभिन्न लोगों से प्रतिक्रिया ली जिसमें सभी ने अलग-अलग रूप से अपनी अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत की।

 

Budget khande marwari

  • विजय खंडेलवाल:- कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष एवं उधाेगपति ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों के लिए फायदे मंद है। महिलाओं के सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। गरीब से गरीब तबके के लाेगाे काे फायदे दिया गया है। चाैहमुखी विकास करने वाला हर वर्गों के लिए फायदे मंद है। इस बजट में व्यापारी, किसान,स्वास्थ्य शिक्षा, उधाेग हर क्षेत्रों काे ध्यान मे रखा गया है। 2024 तक हर घर नल हर घर जल का लक्ष्य बहुत ही सराहनीय है
  •  गणेश प्रसाद कंदाेई :-   कटक के जानेमाने समाजसेवी एवं उद्योगपति गणेश प्रसाद कंदाेई ने कहा कि यह बजट वास्तविकता में यह बजट सभी वर्गों के लिए फायदे मंद है। बजट में कही से भी लालच नही दिखता है। सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है घर घर में महिलाओं के लिए शौचालय का लक्ष्य बहुत ही सराहनीय है 1 करोड़ छात्रों के लिए स्किल योजना भी सराहनीय है
  •  नरेश गनेरीवाल:- युवा समाजसेवी एवं ट्रांसपोर्ट व्यापारी नरेश गनेरीवाल ने कहा कि बजट से उम्मीदें बहुत थी लेकिन मायूसी मिली मोदी सरकार का अब तक का सबसे निराशाजनक बजट पेट्रोल डीजल पर अतिरिक्त टैक्स लगाकर आम जनता को महंगाई की ओर ले जाती सरकार यह मोदी सरकार है! महिलाओं के लिए घर घर में शौचालय यह एक अच्छी पहल है!
  •  सुनील मुरारका:- मुस्कान बिस्कुट के प्रबंध निदेशक एवं युवा समाजसेवी सुनील मुरारका ने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग के लिए बहुत ही अच्छा है कालाबाजारी रोकने का अच्छा प्रयास किया गया है एक करोड़ छात्रों के लिए स्किल योजना लागू करना अच्छा साबित होगा मिलाजुला कर देखा जाए तो यह बजट सराहनीय है
  •  सुभाष श्रीवास्तव:- भारतीय भुवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अवकाश प्राप्त निदेशक सुभाष श्रीवास्तव ने बताया कि यह पुर्ण कालिक बजट एक उम्मीद जगाता है। किसानों, मजदूरों तथा छोटे दुकानदारों का ध्यान रखा गया है। नौकरी-पेशा वाले मध्यम वर्ग को अवश्य निराशा हाथ लगी है सिवाय घर निर्माण के त्रृण के कर पर कुछ छुट के। वरिष्ठ नागरिकों के 10 लाख तक के पेंशन पर कर लेने का कोई औचित्य नहीं। अंतिम बात यह है कि गिरते हुए भू-जल स्तर को देखते हुए सरकार को वर्षा के पानी से शहरों मे किस तरह भू-जल स्तर को बढ़ाया जा सकता है इसके लिए कुछ पायलट प्रोजेक्ट के लिए धन व्यवस्था करना चाहिए था।
  •  अशोक शर्मा :- युवा समाजसेवी एवं वित्त विशेषज्ञ अशोक शर्मा ने कहा कि देश की प्रथम स्वतंत्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट देश को 5 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनाने हेतु एक सार्थक एवं ईमानदार प्रयास है।” गांव,गरीब तथा किसान:” तथा ” नारी नारायणी ” जैसी  थीम पर आधारित यह बजट देश के आम नागरिकों को देश के सर्वांगीण विकास के साथ जोड़ने का अनूठा प्रयास है। अन्नदाता से ऊर्जादाता ,जीरो बजट खेती,राष्ट्रीय शिक्षा निति, सामाजिक संस्थानों के लिए स्टॉक एक्सचेंज,हर घर जल आदि अप्रतिम कार्यक्रम है जो भारत वर्ष को मज़बूत करने हेतु सहायक होंगें।
  •   पुरुषोत्तम अग्रवाल:- वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसायी ने बताया कि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए यह बजट निराशाजनक रहा।सभी को आयकर में बड़ी राहत की उम्मीद थी क्योंकि बिगत बर्षों में आयकर की अच्छी बसुली हुई थी।कर दाताओं ने अच्छा आयकार जमा करवाया था जिसके मद्देनजर अबकी बार करदाता राहत की उम्मीद लिए बैठा था।
  •  नवीन कंदोई:- युवा समाजसेवी एवं उद्योगपति नवीन कंदोई ना कहां की यह बजट कोई खास नहीं है! जिस तरह की बजट की आशा की जा रही थी वह पूरी तरह से मायूसी भरी बजट रही सभी को आयकर में बड़ी राहत की उम्मीद थी जो निराशाजनक रही। इस तरह की बजट निम्न वर्ग को विकलांग करता है! इससे अच्छा औद्योगिक क्षेत्र पर ध्यान देना चाहिए।
  •  संजय कुमार अग्रवाल :- युवा समाजसेवी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी बजट थी! मेरा मानना है इसमें मोदी जी खरे उतरे हैं।! देश के भविष्य को लक्ष्य रख इस बजट को बनाया गया है! इसमें किस तरह बेरोजगारी हटे शिल्प का विकास हो उस पर ध्यान दिया गया है! सबसे बड़ी बात नहीं बड़ी कंपनियों के लिए पहले 3 साल तक आयकर माफ सबसे बड़ी खुशी की खबर एवं उपलब्धि है! इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण धन्यवाद की पात्र है!
  •  संपत्ति मोड़ा:- समाज सेविका ने इस बजट को मिलाजुला सा बताया और कहा कि इस बजट में सभी तबके का धयान रखा गया है ! बहुत ज्यादा प्रभावी नहीं है ।
  •  नीलम शाह :- लायंस क्लब ऑफ वेलवेट की कोऑर्डिनेटर नीलम शाह ने इस बजट को बहुत ही सराहनीय बताया और कहा कि 50 वर्ष बाद कोई महिला वित्त मंत्री ने इतना सुंदर बजट पेश किया है एवं मध्यमवर्ग से लेकर उच्च वर्ग एवं छात्र छात्राओं आदि का भी इस बजट में ध्यान रखा गया है!
  •  रूबी वर्मा :- महिला ग्रहणी ने गृहणी ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बहुत ही सराहनीय बजट पेश की है एवं मध्यमवर्ग से लेकर उच्च वर्ग किसान महिला एवं छात्रों के लिए बहुत ही सराहनीय बजट पेश की है उन्होंने कहीं की एक करोड़ छात्रों के लिए स्किल योजना चालू करना बहुत ही सराहनीय है एवं इस बजट के लिए धन्यवाद की पात्र हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *