SDOP PUPLESH के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च, पूरा अमला मौजूद
1 min readShikha Das, Mahasamund
पिथौरा में फ्लैग माचॆ आज निकाला गया
जनजागरुकता हेतु-: चारो तरफ से बैरिकैटिँग के बीच पिथौरा लाखागढ
कोरोना महाकाल के समय सँक्रमण से बचाव व फैलाव रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन भी सख्ती के साथ जागरूकता करने व बचाव उपाय हेतु बारम्बार आग्रह कर रही है । साथ ही पूरे शहर व आसपास बैरीकेट्स भी लगाया गया हैं । चारों तरफ बैरीकैट्स लगाया गया है। प्रशासन हुआ सख्त । आज सुबह 8:30 बजे स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग माचॆ निकाला गया ।मुख्य मार्गहोते हुए शहर भ्रमण किया गया ।
पानी टँकी के पास व पीछे ही लाखागढ के WARD 16/17/15हैं । इन वाडॆ के दोनों ओर बैरीकैट्स लगाया गया हैं । आज रात किन्ही अज्ञात लोगों ने पानी टँकी के बाजू में लगे बैरीकेट को तोड़ दिया था जिसे पुन: सुबह तहसीलदार ने स्वयँ खड़े होकर पुनः लगवाया ।
आज ग्रामीण क्षेत्रों से घरों मे आने वाले दुधवाले नही पहुँचे। कोरोना सँक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन लगातार लोगों को सतकॆ करने में लगा हुआ हैं। लोगों को स्वमेव सतकॆता बरतने की आवश्यकता है पर अभी भी कुछ लापरवाह किस्म के लोगों के कारण समाज की सुरक्षा हेतु शासन को सख्ती बरतनी पड़ रही है व LOCKDOWN जैसी घोषणा करनी पड़ रही हैं । जैसे ही छूट दी जाती है लोग निरकुँश हो जाते हैं । स्वनियँत्रण व सुरक्षा उपाय अपनाने की हर व्यक्ति को आवश्यकता है देश हित समाज हित में कोरोना के बढते सँक्रमण के मद्देनजर ।