जान माल की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें – संतोष भुआर्य
वाहन चालकांे को अच्छे से इलाज कराने व चश्मा का उपयोग करने की सलाह
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मैनपुर पुलिस द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मैनपुर – मैनपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत इन दिनों अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । आज गुरूवार को थाना परिसर के सामने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और सभी वाहन चालकों के आंखों की जांच कि गई साथ ही बी.पी, शुगर के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विशेषज्ञ ने नेत्र दोष वाले वाहन चालकांे को अच्छे से इलाज कराने व चश्मा का उपयोग करने की सलाह दी । सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत लगातार पाम्पेलट वितरण किया जा रहा है । इस दौरान थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने कहा कि सभी वाहन चालकों से अपील किया कि यातायात नियमों का पालन करें और हेलमेट का उपयोग जरूर करें । क्षेत्र में अधिकांश दुर्घटनाओं में हेलमेट नही लगाने से गंभीर घटनाए सामने आया है । उन्होने कहा वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नही करना चाहिए ओवर स्पीट, हादसों का कारण बनती है । इसलिए वाहन नियंत्रित गति में चलाए और बिना ड्राईविंग लाइसेंस के वाहन चलाना गैर कानूनी है ।
उन्होने आगे कहा जान मान की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन और यह संदेश आसपास के लोगो तक पहुचना सुरक्षित समाज हित के लिए अहम है । उन्होने यह अपील भी की सडक दुर्घटना की शिकार लोगो की हर संभव मदद् करना हम सभी का दायित्व है । इस मौके पर प्रमुख रूप से ए एस आई सुरेश निषाद, अजय सिंह, विजय मिश्रा, माधव साहू, वंदना साहू, अशोक दुबे, हनीफ मेमन, जाकीर रजा, मुकुन्द कुंजाम, व्ही के तिवारी, गोलू भाई, पुलस्त शर्मा, सुनिल पटेल, जगदीश नागेश, यशवंत विश्वकर्मा व बडी संख्या में नगर व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे ।