Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जंगली हाथियों से बचाव के लिए वन विभाग ने जारी किए एडवाईजरी

1 min read
Forest department issued advisory

बलौदाबाजार। जिले के कुछ इलाकों में जंगली हाथियों की धमक को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय वन विभाग ने आम जनता के जान-माल की सुरक्षा के लिए एडवाईजरी जारी की है। वन मण्डलाधिकारी ने हाथी के आने पर क्या करें और क्या न करें उप शीर्षक से जारी सलाह में लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है। वन मण्डलाधिकारी ने बताया कि जंगली हाथियों से प्रभावित क्षेत्रों में कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को पक्के मकानों में शिफ्ट करा देना चाहिए। गांव की सीमा के भीतर चारों दिशाओं में कण्डे और लकड़ी में मिर्ची पावडर मिलाकर आग जलाकर रखें और सतर्क रहें।

Forest department issued advisory

बच्चों को एवं स्कूलों में प्राचार्यों को अपने छात्रों को हाथियों से बचाव के उपाय बताने चाहिये। यथा हाथियों से दूर रहना, हाथियों से छेड़छाड़ नहीं करना, सेल्फी लेने का प्रयास नहीं करना और रात में घरों से बाहर नहीं निकलना आदि। हाथी प्रभावित इलाकों में निम्नलिखित चीजें नहीं किये जाने चाहिए। किसी भी हालत में हाथियों के पास नहीं जायें। हाथियों को न तो पत्थर से मारे और ना ही पटाखे फोड़ें। ऐसा किये जाने से वे और ज्यादा उग्र हो सकते हैं। हाथियों को गाली ना दें, चिल्लायें नहीं अन्यथा हाथी ऐसे लोगों को खोजकर मार देता है।क्योंकि हाथियों की श्रवण क्षमता तीव्र होती है। हाथियों की मौजूदगी में जंगलोें में प्रवेश ना करें क्योंकि हाथी आपकी गंध दूर से ही सुन सकते है और आपको उनकी उपस्थिति का पता ही नहीं चलेगा और वे आपके पास पहुंच जाएंगे। हाथियों को खाने-पीने की वस्तु ना दें। घरों में ना तो शराब बनाएं, ना रखें और न ही रखने दें। शराब एवं शराबियों से हाथी अकसर आकर्षित होकर हमला कर देते हैं। सरकार आपको फसल या अन्य हानि का मुआवजा दे सकती है किन्तु आपकी जान वापस नहीं दे सकती। इसलिए हाथियों से दूरी बनाये रखना ही समझदारी है। हाथियों के कहीं पर भी दिखाई देने पर वन विभाग के कर्मचारी को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *