Recent Posts

October 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वन विभाग ने गौठान में निर्मित जैविक खाद का किया क्रय

1 min read
Forest Department procured organic manure manufactured in Gothan

गोठान को आजीविका से जोड़ना हमारा प्राथमिक उद्देश्य: कलेक्टर
बलरामपुर ।
शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरुवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजनान्तर्गत् विकासखण्ड कुसमी के ग्राम बसकेपी स्थित आदर्श गोठान में गोठान प्रबंधन समिति एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा निर्मित जैविक खाद का विक्रय कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा रहा है। वन विभाग के द्वारा गौठान में निर्मित जैविक खाद का क्रय किया गया है तथा भविष्य में भी क्रय करने की बात कही गई है। सामरी विधायक श्री चिन्तामणि महाराज, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. एवं वन मण्डलाधिकारी श्री प्रणय मिश्रा के द्वारा गोठान प्रबंधन समिति एवं स्व सहायता समूह के महिलाओं को 24 हजार 640 रुपये का चेक दिया गया।

इस अवसर पर विधायक श्री चिन्तामणि महाराज ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि गोठान आपका और हमारा है और इसे हम लोगो को मिलकर विकसित करना है। गोठान कितना महत्वपूर्ण है इसे समझने की जरूरत है, यह कोई सरकारी योजना नहीं है, बल्कि यह सामुदायिक सहयोग एवं सामुदायिक विकास के संकल्पना पर आधारित है। विधायक ने गोठान प्रबंधन समिति एवं महिलाओं को प्रतिबद्धता के साथ गोठान के विकास के लिए निरंतर कार्य करते हुये आगे भी आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने गोठान प्रबंधन समिति एवं महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों ने गोठान में खाद निर्माण से जो आय प्राप्त किया है, यही गोठान स्थापना के वास्तविक लक्ष्य की प्राप्ति है। उन्होंने कहा कि गोठान में मवेशियों को रखा जाना तथा उनका रख-रखाव करना गोठान का उद्देश्य तो है, किन्तु साथ ही गोठान में प्राप्त गोबर से बने खाद को विक्रय कर महिलाओं ने आजीविका तथा स्वालंबन की जो मिसाल पेश की है, मैं निश्चित ही कह सकता हूं कि बसकेपी का यह गोठान जिले के ही नहीं वरन् राज्य के लिए भी एक आदर्श उदाहरण के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने बताया कि जिले में पहली बार गोठान के माध्यम से जैविक खाद का विक्रय किया जा रहा है, पहले हम गोबर का महत्व नहीं समझते थे तथा न ही बड़े पैमाने पर उसका व्यावसायिक उपयोग होता था। इन महिलाओं ने सिद्ध कर दिया है कि गांव के विकास के लिए गोठान में सह उत्पाद के रूप में तैयार जैविक खाद से किस प्रकार लाभ लिया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी श्री विनोद जायसवाल, वन परिक्षेत्राधिकारी, महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *