Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

1 से गिरदावरी जांच करेंगे पटवारी व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी – श्रीमती अंकिता सोम

1 min read

गिरदावरी जांच 1 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा

रामकृष्ण ध्रुव , मैनपुर

अनुभाग मुख्यालय मैनपुर स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आज शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में एसडीएम मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम द्वारा विभागवार किये जा रहे विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का समीक्षा किया गया, सर्वप्रथम उनके द्वारा तहसीलदार एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को निर्देशित करते हुए पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा एक अगस्त से गिरदावरी जांच प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये, उन्होने कहा कि गिरदावरी जांच एक अगस्त से बीस सितंबर तक चलेगा.

उक्त कार्य में गिरदावरी जांच की प्रतिदिवस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये, उन्होने गिरदावरी जांच के समय स्थल का फोटोग्राम भी अपलोड करने के निर्देश दिये, बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए एसडीएम अंकिता सोम ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ कालेश्वर नेगी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक्टिव सर्वेलांस टीम के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे करते हुए अपना पूर्ण ध्यान रखें तथा आवश्यक सुरक्षा कवच का प्रयोग करें तथा जो भी पाॅजिटिव केस प्राप्त हों तो उनके प्राथमिक संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की भी कोरोना जांच किया जावे, यदि प्राथमिक संपर्क में आये व्यक्ति का रिपोर्ट नेगेटिव भी आता है तो उनको सात दिवस का होम क्वारेंटाईन में रखा जावे, तथा प्राथमिक संपर्क में आये व्यक्तियों के घर में पर्चा चस्पा किया जावे. उन्होने कहा कि एक्टिव केस के मामले में पृथक से पंजी का संधारण किया जावे, उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जो मरीज डिस्चार्ज होकर आते हैं उन्हें भी एक सप्ताह तक क्वारेंटाईन में रखा जावे, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव को निर्देशित करते हुए कहा कि एक्टिव सर्वेलांस टीम हेतु क्लस्टरवार शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जावे, इस कार्य हेतु पूरे तहसील मैनपुर हेतु 06 कलस्टर बनाया जाकर प्रत्येक कलस्टर में 6 शिक्षक एवं 4 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये गये तथा उन्हें इस कार्य हेतु पृथक से प्रशिक्षण भी प्रदाय किया जावे. बैठक में जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नरसिंह ध्रुव ने बताया कि जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत 06 गोठानों में से भाठीगढ़, कुल्हाड़ीघाट, भूतबेड़ा,बुड़गेलटप्पा में में वर्मी कंपोस्ट बनाने का प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया है, वहीं एक अगस्त को फरसरा में तथा दो अगस्त को धरनीढोड़ा में प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न होगा. उन्होने बताया कि गोधन न्याय योजनान्तर्गत जनपद पंचायत मैनपुर क्षेत्रान्तर्गत गौठान पंचायतों में गोबर खरीदी कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 20 जुलाई से 30 जुलाई तक कुल 259 पशुपालकों से 9175 किलो ग्राम गोबर की खरीदी किया जा चुका है, जिसमें भाठीगढ़ के कुल 84 पशुपालकों से 2833 किग्रा गोबर की खरीदी किया गया, कुल्हाड़ीघाट के कुल 64 पशुपालकों से 1853 किग्रा, बुड़गेलटप्पा के 95 पशुपालकों से 4265 किग्रा, फरसरा के 4 पशुपालकों से 54 किग्रा, भूतबेड़ा के 12 पशुपालकों से 170 किग्रा गोबर की खरीदी किया गया, बैठक में एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में परंपरागत गौठानों का चिन्हांकन कर उसे प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश तहसीलदार को दिये. साथ ही उन्होने प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौठान निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन करने के निर्देश भी तहसीलदार को दिये, कृषि विभाग की समीक्षा में कृषि विस्तार अधिकारी भावेश शांडिल्य ने बताया कि गिरदावरी जांच हेतु एक अगस्त से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पटवारियों के साथ संयुक्त रूप से जांच करने स्थल पर जाकर फोटो लेकर उसे अपलोड करेंगें, कृषि विस्तार अधिकारी भावेश शांडिल्य ने बताया कि मैनपुर तहसील अंतर्गत मक्का का 10 हजार हेक्टर भूमि में लग चुका है. इसी प्रकार धान 18 हजार हेक्टर, अरहर 1560 हेक्टर, मूंगफली 1940 हे, तिल – 240 हेक्टर, साग-सब्जी 207 हेक्टर भूमि में लगाई जा चुकी है.

उन्होने बताया कि अभी तक 90 प्रतिशत रोपाई कार्य पूर्ण हो चुका है, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम के निर्देश पर सामुदायिक वन अधिकारी दावा प्रकरण अंतर्गत ग्राम पंचायतों से प्राप्त दावों का परीक्षण/ निरीक्षण चेक लिस्ट अनुसार करने हेतु दिनांक एक अगस्त से चार दलों का गठन किया गया है जिसमें राजस्व विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री नरसिंह ध्रुव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मैनपुर, कृष्णमूर्ति दीवान, प्रभारी तहसीलदार, डाॅ. कालेश्वर नेगी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, आर.आर.सिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, भावेश शांडिल्य, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, फिरोज कमाल खान, उप वन क्षेत्रपाल, एस.आर.नेताम, परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाट, यशवंत बघेल, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *