Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मासिक परीक्षा के टॉपर बच्चों से मिले गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मासिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने पर विद्यार्थियों को पर्यटन स्थल चिंगरापगार झरना का भ्रमण कराया गया
  • अनुशासन के साथ समय प्रबंधन और नियमित पढ़ाई से अच्छे नंबरों से सफलता मिलती है – कलेक्टर छिकारा
  • बारूका के आदिवासी कन्या आश्रम में हुआ आयोजन

गरियाबंद । उत्कृष्ट गरियाबंद कार्यक्रम के तहत जिले में शिक्षा स्तर में बढ़ोतरी और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत जिले में समयबद्ध सिलेबस पूर्ण करने के साथ साप्ताहिक तथा मासिक परीक्षा का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अगस्त के मासिक परीक्षा में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के जिले के टॉप 15 रैंक के लगभग 35 बच्चों को बारूका के आदिवासी कन्या आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल किया गया। बच्चों को मासिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए पर्यटन स्थल चिंगरापगार झरना का भ्रमण कराया गया, साथ ही विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में भी बच्चों को शामिल किया गया। आज कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने उत्कृष्ट गरियाबंद कार्यक्रम अंतर्गत मासिक परीक्षा के टॉपर बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही राज्य मेरिट सूची में जगह बनाकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कराई जाने वाली हेलीकॉप्टर राइड का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता हासिल करने और मेरिट सूची में जगह बनाने के लिए सफल होने के टिप्स दिए। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को कहा कि लगातार कड़ी मेहनत करने से सफलता निश्चित तौर पर मिलती है। अनुशासन के साथ समय प्रबंधन और नियमित पढ़ाई से अच्छे नंबरों से सफलता मिलती है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा के अलावा मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षा में भी सफल होने के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी। कुछ विद्यार्थियों ने पढ़ाई कर मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावा आईएएस, आईपीएस, शिक्षक, पुलिस, प्रोफेसर सहित अन्य शासकीय सेवा में जाने की इच्छा जताई। इस दौरान डीएमसी श्री केएस नायक, उत्कृष्ट गरियाबंद कार्यक्रम के नोडल अधिकारी द्वय श्री श्याम चंद्राकर एवं श्री मनोज केला सहित अन्य शिक्षक गण एवं विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सिर्फ जिले में ही टॉप नहीं करना है। राज्य में भी टॉप करना है। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा में भी सफल होना है। उन्होंने मासिक परीक्षा के टॉपर बच्चों को पेन, कापी, कम्पास बॉक्स सहित अन्य पढ़ाई सामग्री वितरित कर बधाई दी।

इस दौरान सभी बच्चों ने प्रेरणागीत गाना गाकर सभी के अच्छे पढ़ाई के लिए स्वयं में आत्मविश्वास का जोश भरा। इस दौरान बच्चों ने निश्चित सफलता और मेरिट सूची में शामिल होने के लिए सफलता के गुर सिखने कलेक्टर से सवाल-जवाब भी किये। कलेक्टर ने बड़ी गंभीरता के साथ बच्चों के सवालों को सुनकर उन्हें सफल होने के लिए सिलेबस पूरा पढ़ने, पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों को हल करने और समय प्रबंधन के टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि महीने और सप्ताहवार अध्ययन प्लान बनाकर दिसंबर तक सिलेबस पूरा करें। साथ ही बार बार टेस्ट दिलाये जिससे पढ़े हुए पाठ की परख होती रहती है। उन्होंने भूलने की समस्या को दूर करने के लिए लगातार रिवाइज करने की भी सलाह दी। स्कूली विद्यार्थियों ने कलेक्टर से सामुहिक फोटो एवं सेल्फी भी लिए।