Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने मैनपुर एसडीएम डा तुलसीदास मरकाम को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। लोकसभा चुनाव में गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराने मतदाता जागरूकता अभियान के चलते पूरे विधानसभा में 81.19 प्रतिशत मतदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और लोगों में जन जागरूकता लाने के लिए मैनपुर एसडीएम डा, तुलसीदास मरकाम को गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर विकासखंड में कई पोलिंग बूथ काफी संवेदनशील है मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलने के कारण और गांव-गांव में मैनपुर एसडीएम डॉक्टर तुलसीदास मरकाम के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। चुनाव से पूर्व कई मतदान केदो में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दिया गया था लेकिन एसडीएम के नेतृत्व में अफसरों की सूझबूझ से सभी जगह मतदान हुआ साथ ही चुनाव के बाद मैनपुर एसडीएम के पहल से गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने क्षेत्र 19 आंगनबाड़ी स्वीकृत किया है ।