Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने किया समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश
  • कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समितियों में पर्याप्त खाद-बीज का भण्डारण और वितरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

गरियाबंद । गरियाबंद कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागवार समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने किसानों की सुविधा के लिए सभी समितियों में पर्याप्त खाद-बीज का भण्डारण और वितरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिससे चालू खरीफ सीजन में किसानों को खेती किसानी से संबंधित आवश्यक खाद-बीज, ऋण की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि के लिए बिना ब्याज के पात्रतानुसार ऋण उपलब्ध कराये। साथ ही खाद, बीज, उर्वरक का वितरण सुनिश्चित कराये। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम सभी समिति एवं ब्रांच का सतत निरीक्षण करते रहे। उन्होंने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति के किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

श्री अग्रवाल ने नगरीय निकायों तथा ग्रामीण अंचलों में स्वच्छता समिति के माध्यम से नियमित रूप से साफ-सफाई एवं सामुदायिक शौचालय के उपयोग के लिए जनजागरूकता लाकर नागरिकों को प्रोत्साहित करने को कहा है। साथ ही दुकानदारों की बैठक लेकर उन्हें गंदगी बाहर न फेकनें की समझाईश देने को कहा। जिससे कि दुकानदार एवं अन्य लोग अपने आसपास क्षेत्रों को साफ-सफाई रखने के लिए कचरा एकत्रित करने वालों गाड़ी में ही कचरा डाले। बैठक में कहा कि जिले में ग्रीष्म ऋतु के दौरान जहां कही पानी की समस्या आ रही है अथवा गंदे पानी आ रहे है, तो उसकी जानकारी उपलब्ध कराये। साथ ही जलजनित से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए पूर्व से ही अहतियात बरतने को कहा है। श्री अग्रवाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को कहा है कि आदर्श आचार संहिता हटने के उपरांत विभिन्न विभागों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के नियुक्ति की कार्यवाही करें। इसके लिए अभी से ही प्रकरणों की समीक्षा कर ले। उन्होंने निर्माण एजेंसियों से कहा कि जिन क्षेत्रों में निर्माण कार्य जारी है ऐसे स्थलों का सतत रूप से निरीक्षण करे, ताकि कार्य समय अवधि और गुणवत्तापूर्वक हो।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने कहा कि निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्यो में गति लाये। साथ ही उसका जीओ टेगिंग कराकर हितग्राहियों के खाते में राशि भेजी जा सके, इस कार्य को जनपद सीईओ प्राथमिकता के साथ कराये। मनरेगा के तहत जिले में 90 हजार से अधिक श्रमिक कार्यरत है, जो मनरेगा के माध्यम से कार्य उपलब्ध कराने के मामले में प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। इन कार्यों को भी जनपद सीईओ मॉनिटरिंग करते रहे। उन्होंने आंगनबाड़ी, स्कूल का रंगरोगन कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उदंती सीता नदी टाईगर रिजर्व के उप निदेशक श्री वरूण जैन, अपर कलेक्टर श्री अरविन्द पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश गोलछा, सर्व एसडीएम सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।