Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बैठक में कहा, जल जीवन मिशन के कार्यों में विलंब करने एवं लापरवाही बरतने पर ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • कार्य अपूर्णता के कारण कानून विवाद की स्थिति निर्मित होने पर संबंधित ठेकेदार पर होगा एफआईआर
  • निर्माण कार्य पूर्ण कर गांव को हर घर जल से करे प्रमाणित
  • कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

गरियाबंद। गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विकासखंड वार सभी गांव में प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। साथ ही कार्य पूर्णता के समय सीमा की भी जानकारी ली। उन्होंने हर घर तक नल जल कनेक्शन, टंकी निर्माण, पाइपलाइन निर्माण, सोलर पंप स्थापना आदि कार्यो की गांववार जानकारी लेकर सभी कार्यो को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना है। इसके द्वारा सभी घरों में नल जल कनेक्शन दिया जा रहा है। जिससे लोगों को पीने के पानी की सुविधा घर में ही मिल रही है।

कलेक्टर ने सभी विकासखण्डों में प्रगतिरत कार्यो की भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों में अनावश्यक विलंब करने एवं लापरवाही बरतने पर संबंधित ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिये। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माण कार्य अपूर्णता के कारण गांव में कानून व्यवस्था से संबंधित विवाद की स्थिति निर्मित होने पर संबंधित ठेकेदार पर एफआईआर कराने के भी निर्देश पीएचई के अधिकारियों को दिए।

इस दौरान बैठक में कार्यपालन अभियंता पीएचई विप्लव घृतलहरे सहित सभी अनुविभागीय अभियंता एवं विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में गांवों में नलजल कनेक्शन प्रदान करने से संबंधित कार्य पूर्णता की भी जानकारी ली। ईई पीएचई ने बताया कि जिले में 108 गांव हर घर जल से प्रमाणीकृत हो चुका है। बाकी कार्यो को भी तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। कलेक्टर ने मिशन के तहत कार्यों में गुणवत्ता का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रगतिरत कार्यो को तेजी से पूर्ण करते हुए गांव को हर घर जल से प्रमाणित करने जल सभा का भी आयोजन करने के निर्देश दिए। जल सभा में ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही गांव में नलजल कनेक्शन पहुंचने एवं कार्य पूर्णता होने पर उत्सव के रूप में जल त्यौहार बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने इसके लिए गांव में आगामी दिनों में मनाये जाने वाले जल सभा के संबंध में समय-सारणी युक्त कैलेण्डर भी बनाने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को गांव में होने वाले जल त्यौहार की तिथि की सूचना मिल सके। इसके माध्यम से ग्रामीणों को नलजल कनेक्शन एवं घर पहुंच पानी की सुविधा के बारे में महत्व बताना एवं जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। कलेक्टर ने कार्य पूर्णता वाले गांवों में जल त्यौहार की तैयारियां भी अच्छे से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

एक नज़र इधर भी देखे...