Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • त्रुटि सुधार के प्रकरणों को शीघ्र निपटाये
  • पटवारी मुख्यालय में रहना करें सुनिश्चित छोटे राजस्व प्रकरणों में भू-स्वामियों को बार-बार ना भटकना पड़े,
  • कलेक्टर श्री अग्रवाल ने राजस्व प्रशासन सुधारने बैठक में दिये कड़े निर्देश

गरियाबंद । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने विगत दिवस जिले के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। उन्होंने पटवारी हल्कावार लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी लेकर प्रकरणों को तेजी से निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को छोटे-छोटे राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए भटकना ना पड़े, इसके लिए राजस्व अमला मुस्तैदी और सक्रियता से कार्य करें। निर्धारित दिवस में पटवारी अपने कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रहे। साथ ही मैदानी भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उनका समय-सीमा में निराकरण करे। इसके अलावा पटवारी मुख्यालय में ही निवास करना सुनिश्चित करें। पक्षकारों को पता होना चाहिए कि पटवारी कब और कहा मिलेंगे। कलेक्टर ने लंबे समय से लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी लेकर तत्काल बिना विलंब प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। साथ ही त्रुटि सुधार के भी मामलों को स्थानीय स्तर पर निपटाने और लोगों को बार-बार अनावश्यक रूप से कार्यालय का चक्कर लगाना न पड़े, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि लोगों की सहुलियत के लिए तथा उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करे।

लोगों की समस्याएं नहीं सुलझने के संबंध में शिकायत नहीं आनी चाहिए। कलेक्टर ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अनावश्यक विलंब करने और ढिलाई बरतने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि आगामी धान खरीदी के दौरान अवैध धान के आवक एवं खरीदी बिक्री पर भी कड़ी नजर बनाये रखे। अवैध खरीदी-बिक्री में संलिप्तता पाये जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में कहा कि ज्यादातर उच्च कार्यालयों में कई प्रकरण पटवारी प्रतिवेदन अप्राप्त होने के कारण लंबित पाये जाते है। इस पर गंभीरता से कार्य करते हुए प्रतिवेदन समय-सीमा में प्रस्तुत करे। जिससे लोगों की सहुलियत के लिए प्रकरणों का तेजी से निराकरण किया जा सके। उन्होंने क्षतिपूर्ति एवं मुआवजा प्रकरणों के भी प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा कि अनावश्यक विलंब के कारण प्रतिवेदन अप्राप्त होने पर संबंधितों पर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं के समाधान के लिए पटवारियों को अपने हितग्राहियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये। जिससे आमजनों को आसानी से अपने क्षेत्र के पटवारी के संपर्क में रहकर राजस्व समस्याओं का त्वरित समाधान पाने में सहूलियत होगी। कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को अपने क्षेत्र में सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिये। जिससे स्थानीय स्तर पर होने वाली घटनाओं एवं समस्याओं का न्यूनतम समय में जानकारी हासिल किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व विभाग के अमले द्वारा सक्रियता एवं गंभीरता पूर्वक कार्य करने से राजस्व विभाग की छवि बेहतर होगी, साथ ही लोगों का शासन प्रशासन के ऊपर विश्वास भी बढ़ेगा।