Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वजन त्यौहार में शामिल हुए गरियाबद कलेक्टर आकाश छिकारा अपने समक्ष बच्चों का वजन कराया

1 min read
  • इस मौके पर आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी किया निरीक्षण
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज वजन त्यौहार में शामिल हुए गरियाबंद स्थित सिविल लाईन के आंगनबाड़ी केन्द्र में अपने समक्ष बच्चों का वजन माप कराया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय मौजूद थे। कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन माप करने एवं बच्चों के कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए बच्चों के निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण करने, साथ ही बच्चों को दिये जाने वाले पोषण आहार को भी नियमित रूप से देने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के अंतर्गत सुपोषण से बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए सभी पर्यवेक्षकों को भी आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत मॉनिटरिंग करने कहा है। प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सहीं स्थिति का पता लगाने, कुपोषण की सहीं स्थिति को जानकर उन्हें सुपोषण योजना से लाभान्वित करने कहा। कलेक्टर ने बताया कि वर्ष 2021- 22 में जिले के कुपोषण की दर में साढे तीन प्रतिशत की कमी आई है। इस बार इसे और कम करने का प्रयास किया जायेगा।

ज्ञात है कि एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत 01 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसमें समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के सभी 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जाना है। वजन त्यौहार में जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना व प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराना शामिल है। बच्चों को पोषाहार वितरण के साथ ही अभिभावकों को पोषण विविधता की जानकारी दी जायेगी। कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि जिन बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में नहीं लाया गया है, ऐसे बच्चों का घर-घर सर्वे कर उनका वजन, लम्बाई एवं सुपोषण जांच अनिवार्य रूप से करें। इस दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र में आये बच्चों के अभिभावकों से भी चर्चा की।