Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हरेली तिहार पर स्कूलों में गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता का होगा आयोजन, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में दिखाई दे रहा है उत्साह

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति और परंपरा को संजोने का अद्भुत कार्य कर रही है – कांग्रेस

मैनपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप 28 जुलाई को हरेली तिहार सभी शासकीय स्कूलो में विशेष रूप से मनाया जायेगा और गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा इसकी जानकारी लगते ही खासकर आदिवासी वनांचल मैनपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाको के स्कूली बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा लगातार प्रदेश के संस्कृति परंपरा को सामने लाने का जो प्रयास किया जा रहा है उसका क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि हेमसिंग नेगी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, कांग्रेस के जिला महामंत्री गुलाम मेमन, आदिवासी कांग्रेस के गरियाबंद जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, रामसिंग नागेश, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंग सोरी, भानू सिन्हा, सरपंच संघ के गरियाबंद जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, प्रियंका कपील, गुंजेश कपील, अशोक दुबे, सामंत शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा मुख्यमंत्री भूपेश के मंशा अनुरूप हरेली तिहार पर सभी स्कूलो आश्रम छात्रावासो में गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और इसके लिए शासन स्तर पर तैयारियां प्रारंभ हो गई है। कांग्रेस नेताओ ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति विविधताओं और गौरवशाली परंपराओं को संरक्षित एवं सवंर्धित करने की दिशा में निरंतन कार्य किया जा रहा है जिसकी जिनती प्रशंसा की जाये कम है। कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस फैसले का स्वागत किया है।

1 आदिवासी कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब से छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बने है तब से छत्तीसढ़ियो के सम्मान के साथ हमारी संस्कृति विरासत और परंपरा को संजोने का अद्भुत कार्य किया जा रहा है जिसका पूरे प्रदेश के लोग खुले मन से स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा कर रहे है। श्री ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ में 15 वर्षो के भाजपा सरकार के बाद छत्तीसगढ़ियो की सरकार आई है जो छत्तीसगढ़ प्रदेश के हित और विकास के बारे में सोचती है।

जनक ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस छत्तीसगढ़

2 जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष एवं बिन्द्रानवागढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे संजय नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हरेली तिहार के अवसर पर 28 जुलाई को स्कूलो में गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता के आयोजन का स्वागत करते हुए कहा भूपेश बघेल सरकार लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हरेली तिहार पर गेड़ी नृत्य के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह देखने को मिल रहा है यह पहली सरकार है जो गांव गरीब किसान मजदूर आम जनता छात्र, महिला और सभी वर्गो के विकास के लिए कार्य कर रही है। 01 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश के लोगो ने एक स्थान पर बैठकर बोरे बासी खाकर मजदूरो का सम्मान किये और छत्तीसगढ़ के सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के हित में ही कार्य किया जा रहा है।

संजय नेताम उपाध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद