समाज के लोगों मेंं दिव्यांगों के प्रति नजरिया बदलना लक्ष्य:जाहिद
क्रिकेट पीच पर पसीना बहा दिव्यांगों ने बताया हम किसी से कम नहीं
राउरकेला। समाज में दिव्यांगों के प्रति नजरिया बदल उन्हें समाज के मुख्य श्रोत में शामिल करना हमारा लक्ष्य है।लंबे समय तक फिजीकली फिटनेस के लिए भी दिव्यांगों को मैदान पर पसीना बहाना जरूरी है।इसी लक्ष्य व उद्देश्य को लेकर शारीरिक रूप से दिव्यांगों के बीच क्रिकेट मैच कराया जा रहा है। दिव्यांगों ने भी क्रिकेट के पीच पर चार घन्टे से अधिक समय तक रह कर जिस तरह पसीना बहाया, उससे उन्होंने साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं। राउरकेला में पहली बार दिव्यांग क्रिकेट मैच के आयोजन करने वाले ओडिशा स्पोर्ट्स एसोसिएशन फॉर डिसेबल के अध्यक्ष मो जाहिद ने नवभारत से विशेष बातचीत में उपरोक्त बाते कहीं।
राउरकेला के इतिहास में ओडिशा और झारखंड के बीच शारीरिक रूप से विकलांग लड़कों के लिए विशेष रूप से विकलांग लड़कों के लिए ओडिशा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जो ओडिशा के राउरकेला में शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हैय पिछले कुछ वर्षों से यह संगठन शारीरिक रूप से अक्षम युवाओं के लिए क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रहा है। ओडिशा की टीम ने विभिन्न राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लिया । उदितनगर मैदान में आयोजित प्रथम दिव्यांग इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में जहां अतिथि के रूप में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बल,चैम्बर के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग,बीजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह गोल्डी,बीजद नेता गगन जी पंडा,युवा नेता बिरेन पति,पिंकू जयसवाल, सुशांत राउत,रामचंद्र कुंडू,मनोज श्रीवास्तव समेत शहर के गण्यमान्य लोगों ने उपस्थित रह कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। वहीं टूर्नामेंट के सफल आयोजन में ओडिशा स्पोर्ट्स एसोसिएशन फॉर डिसेबल के अध्यक्ष मोहिद जाहिद, बीजद अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष राउरकेला मो खालिद,युवा नेता नियाजुल हसन,दीपक,योगेंद्र,प्रभात शुक्ला, सन्तोष ओराम,असरफ अली,श्रीनू एवं इनकी टीम के सदस्यों का अहम योगदान रहा।