रिश्वत लेते गुड़भेला बीईओ कार्यालय का किरानी गिरफ्तार
बलांगीर। ग्रेच्युटी राशि दिलाने के लिए एक सेवानिवृत शिक्षक से रिश्वत लेते समय बलांगीर जिला गुड़भेला ब्लॉक बीईओ कार्यालय के किरानी को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी किरानी का नाम डामन प्रसाद मिश्र है तथा वह तरभा ब्लॉक कथरकेटा के रहने वाले हैं। विजिलेंस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किए जाने के बाद विजिलेंस टीम ने उनके आवास भी पर छापामारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एरियर बिल एवं वर्द्धित पेंशन का पेपर करवाने के काम में बीईओ कार्यालय के मुख्य किरानी डामन प्रसाद मिश्र द्वारा गुड़भेला ब्लॉक के सेवानिवृत शिक्षक हाडु भोई को परेशान किया जा रहा है।
यहां तक कि इस काम को करने के लिए डामन ने रिश्वत में पांच हजार रुपयों की मांग की थी। सेवानिवृत शिक्षक हाडु भोई ने विजिलेंस विभाग से इसकी शिकायत कर दी। योजना अनुसार मंगलवार को हाडु भोई ने विजिलेंस का रसायनिक लेप लगा हुआ रुपये श्री मिश्र को दिया था। उक्त रुपये को लेने के बाद किरानी ने उसे सर्विस बुक में रख दिया था। जबकि कुछ समय बाद विजिलेंस ने छापामारी की एवं उक्त रुपयों को जब्त किया। इसके बाद रिश्वत लेने के आरोप में किरानी डामन को गिरफ्तार किया गया। इस छापामारी में बलांगीर डीएसपी कामंदिनी सामल, इंस्पेक्टर सदानंद पाणी, संबलपुर डीएसपी दिलीप कर, सोनपुर इंस्पेक्टर अभय पधान, बरगढ़ डीएसपी बीके नायक आदि शामिल थे।