बंडा मुंडा में पड़ोसी के एसिड अटैक में चार लोग घायल
राउरकेला. बंडा मुंडा में ए सेक्टर में बुधवार की शाम एक युवक ने अपने पड़ोसी के घर में घुस कर एसिड अटैक किया,जिसमें एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए, घायलों में दो महिला शामिल हैं. बंडा मुंडा रेलवे प्राथमिक अस्पताल में इलाज के बाद गम्भीर हालात में उन्हें आईजीएच में भर्ती कराया गया है.
बंडा मुंडा सेक्टर ए 415 निवासी नागेंद्र पांडे व उनके परिवार के सदस्यों पर बुधवार की शाम पड़ोस में रहने वाले सन्तोष सन्तोष सोनी ने एसिड अटैक कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया. बंडा मुंडा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसिड अटैक के कारण को लेकर कई तरह की चर्चा है,पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही हैं. इस घटना को लेकर आरोपी के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है.
बंडा मुंडा ए सेक्टर क्वार्टर नम्बर 415 निवासी रेल कर्मचारी नागेंद्र पांडे पत्नी संगीता पांडे भाई दिव्य कांत व मा सुलोचना के साथ बुधवार की शाम घर के एक ही कमरे में थे,घर के सभी सदस्य बातचीत में मशगूल थे,इस बीच पड़ोसी सन्तोष एसिड से भरा बोतल लेकर आया,पांडे परिवार कुछ समझ पाते इससे पहले सन्तोष अपने साथ लाया एसिड पूरे परिवार पर फेंक दिया. एसिड अटैक के शिकार हो कर पांडे परिवार के सभी सदस्यों के झुलसने के बाद आरोपी हमलावर फरार हो गया.इस घटना से हतप्रभ पांडे परिवार में कोहराम मच गया. घर मे शोर शराबा सुनने के बाद आसपास के लोग जुटे और सूचना पा कर मौके पर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से सावधानी से एसिड अटैक के शिकार नागेंद्र, दिव्यकान्त,संगीता व सुलोचना को पहले बंडा मुंडा रेलवे अस्पताल ले जाया गया, उनकी गम्भीर हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के उन्हें इस्पात जनरल अस्पताल रेफर किया है, नागेंद्र समेत एसिड अटैक के शिकार सभी सदस्यों की हालत गम्भीर है.घटना के बाद फरार आरोपी सन्तोष सोनी को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है. सन्तोष सोनी पेशे से सोने व चांदी के आभूषण का कारोबारी है. एसिड अटैक के पुरानी रंजिश है या कोई और कारण इसे जानने पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं की छानबीन कर रही है.