कोविड-19 शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु ‘‘हर घर दस्तक’’ कम्पैन को भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा टिवटर पर सराहना
1 min readमस्तूरी :18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु विकासखंड मस्तूरी में माननीय कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत बिलासपुर के मार्गदर्शन में एस डी एम मस्तूरी पंकज डाहिरे एवं कुमार सिंह लहरे , मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मस्तूरी द्वारा विकासखंड के समग्र विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर समस्त विभाग प्रमुखों से चर्चा एक सुनिश्चित कार्यायोजना बनाया, जिसमें सभी 131 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु “हर घर दस्तक” कार्यक्रम बनाया जिसके तहत टीकाकरण से छूटे हुये लोगों को उनके घर जाकर जागरूकता अभियान चलाते हुये टीकाकृत किया जाने हेतु निर्देशित किया गया।
ज्ञात हो कि विकासखंड मस्तूरी में 76 प्रतिशत लोगों को पहला डोज का टीकाकरण लग गया है, जिसे शत-प्रतिशत करने हेतु हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है जो दिनांक 12 नवम्बर 2021 से सतत 27 नवम्बर 2021 तक चलेगा। सभी ग्राम पंचायतो में हर घर दस्तक टीम में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, मितानिन, प्रेरक, आंगनबाड़ी सहायिक एवं कार्यकर्ता, पंच, कोटवार, सचिव, रोजगार सहायक, सरपंच एवं शिक्षक गण प्रचार प्रसार के रूप में समग्र कार्य किया जा रहा है। जिसका सार्थक परिणाम देखने को मिल रहा है। बीते 05 दिनों में लगभग 10 हजारों लोगों को उनके घर जाकर टीका लगाया गया। हर घर दस्तक अभियान में ज्यादातर दिव्यांग लोग है।
जिन्हें टीका लगाया जा रहा है और वे स्वतः सहयोग करते हुये टीका लगवा रहें हैं। संभवत 27 नवम्बर तक लगभग शत-प्रतिशत लोगों को कोविड-19 का पहला डोज लग जायेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु सभी विभाग के क्षेत्रीय सुपरविजन अधिकारियों की टीम भी बनाई गई है, जिसके माध्यम से प्रत्येक दिन टीकाकरण पूर्ण होने पर समीक्षा की जाती है। विकासखंड मस्तूरी के इस प्रयास हर घर दस्तक अभियान को भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ट्विटर में सराहना भी मिली है, जिससे पूरा विकासखंड गौरवांन्वित महसूस कर रहा है। इस हेतु सीईओ लहरे द्वारा सभी विभाग प्रमुखो को धन्यवाद एवं बधाई प्रेषित किया गया हैं।
हर घर दस्तक अभियान के सूक्ष्म कार्ययोजना अुनसार सफल संचालन हेतु मुख्य रूप से एसडीएम पंकज डाहिरे , कुमार सिंह जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी, डा. नंदराज कंवर , बीएमओ, बीईओ, सीपत सीडीपीओ लता श्रीवास्तव, मस्तूरी सीडीपीओ, एबीईओ टन्डन , बीपीएम संजय मधुकर , ग्रामीण चिकित्सा सहायकगण, डा. आशुतोष, बीडीएम राधेश्याम सूर्यवंशी , बीएनपी द्वय हीरालाल यादव , सुनिता मधुकर , दिनेश श्रीवास , अनुराग तिवारी , स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस सुपरवाईजरर्स, मितानिन प्रेरक विकासखंड मस्तूरी आदि का योगदान सराहनीय रहा।