गरियाबंद जिले में हरेली का पर्व परंपरा अनुसार धूमधाम के साथ मनाया गया
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली माना जाता है.इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खास तैयारियां की जाती हैं. आदिवासी विकास खंड मैनपुर क्षेत्र में हरेली का त्यौहार मनाया गया. किसान और ग्रामीण हरेली के दिन अपने उपयोग में लाने वाले कृषि यंत्र जैसे नागर,रापा,कुदारी को साफ सुथरा करके उसकी पूजा अर्चना किए.इसके बाद गाय और बैलों को गेहूं के आटे की लोंदी और खमार पान में नमक खिलाते हैं. ताकि मवेशी निरोग रहे.

- हरेली में गेड़ी का महत्व
महिलाएं अपने-अपने घरों में हरेली के दिन कई प्रकार के व्यंजन बनाती हैं. वहीं हरेली त्यौहार में बड़े और बच्चे लकड़ी के बने गेड़ी पर चलते हैं मैनपुर नगर सहित ग्रामीण इलाकों के गांव में बच्चों को गेड़ी का आनंद लेते हुए देखा गया।
