हरित वसुधा का बगीचा पाडा में पौधारोपण
राजगांगपुर। हरित वसुधा नामक गैर सरकारी संस्था संस्था ने शहर के वार्ड नंबर छह मे बगीचा पाडा स्थित छठ घाट के निकट पौधारोपण किया। यह संस्था गाहे बगाहे शहर के आसपास के क्षेत्रों मे पौधारोपण का काम करती आई है। निश्चित रूप से यह सराहनीय कदम है अन्य संस्थाओ को इससे प्रेरित होकर इस कार्य को आगे बढाना चाहिए। वास्तविकता यह है की इस मुद्दे पर जितनी जागरूकता एवं प्रयास की जरूरत है उतनी तत्परता लोगों ने नहीं दिखाई है, जिसका परिणाम पेड़ बिन शहर सून। इसके पीछे सरकारी उदासीनता समाज मे जागरुकता की कमी के सहित क्षेत्र के छोटे बडे उद्योग कल कारखानों की नाकामी है।
किसी ने इस मुद्दे पर समय रहते ध्यान नही दिया! बीच बीच मे खाना पूर्ती के लिए कुछ पौधारोपण के कार्यक्रम किए जाते हैं, जो अखबारों मे जगह पा जाते हैं, जितने पेड लगाए जाते हैं उससे ज्यादा फोटो खिचवाऐ जाते है, जब पेड लगाना उतना महत्वपूर्ण नही होता जितना फोटो खिचवाना, तब आप समझ सकते हैं की लोग इस मुद्दे पर कितने संवेदनशील है। वहीं गॉव के भोले भाले ग्रामीण हजारों की संख्या मे पेड़ लगाते है सालों उनकी देख रेख करते हैं उनको कटने से बचाते है तब जाकर यह कार्य संभव हो पाता है। पेड़ लगाना जितना आसान है। पेड़ की देखभाल उतनी ही मुश्किल है। इस मुद्दे पर शहर मे क्रांति लाने की आवश्यकता है, जिसके लिए भगीरथ प्रयास का संकल्प लेना होगा तब जाकर यह कार्य संभव हो पाएगा। पर कुछ लोग छोटे कदम ही सही पर कदम तो बढा रहे हैं और वृक्षारोपण के कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में बगीचा पाडा छठ घाट पर फलों एवं छायादार वृक्ष के पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम मे प्रसिद्ध उडीशी नर्तक पद्मिनि पाणीग्राही बीजद नेत्री सुनीता विश्वाल डालमिया सीमेंट के जनसंपर्क अधिकारी गुरू प्रसाद चौधरी, शोहेब आलम, मंजीत सिंह, सलूजा पीएन, सामल गौतम, महारथी कुलदीप शर्मा चिंटु साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे।