आरएसपी के कोक ओवन के कर्मियों की उद्यमी पहल से संयंत्र को भारी बचत
राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कोक ओवन विभाग के कर्मर्चारियों की एक टीम ने निष्क्रिय लेद मशीन को सफलता पूर्वक पुनर्जीवित कर कंपनी के लिए पर्याप्त बचत हासिल की है। इन प्रयासों ने कोक ओवन कायर्शाला में न केवल मशीन के उपलब्धि बढ़ने में मदद की बल्कि उत्पादन को अनुकूलित करने के लिए कोक आॅपरेशन समकक्ष को निर्बाध सेवा सुनिश्चित करने में भी मदद की । उल्लेखनीय है कि एनएच -32 लेथ एचएमटी कंपनी द्वारा निर्मित मशीन मॉडल – 2004 कोक ओवन (मैकेनिकल) वर्कशॉप का एक महत्वपूर्ण उपकरण था।

प्रतिकूल कार्य परिस्थितियों में लंबे समय तक उपयोग के कारण इसका चक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे पिछले 3 महीने से कोक ओवन (मेकानिकल) वर्कशॉप में मशीन शॉप के निष्पादन को प्रभावित कर रही थी। ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (ओईएम) मेसर्स एचएमटी भी ये स्पेयर्स सामग्रियों की आपूर्ति करने में असमर्थ थी और अन्य विभागों में भी उनुप्लब्ध थी।यूनिट को सुचारू रूप से चलाने के लिए इस उपकरण के महत्ता को देखते हुए विभाग के टीम के सदस्य के रूप में सीनियर टेक्नीशियन एमएन मिज आरएन बेहरा, एसके लेंका, एसके साहू, बी मुर्मू, आरएस बड़ाईक और पीके पंडा ने इस काम को अपने हाथों लिया ।
