Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर से इलाज कराने वनांचल क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बच्चों को लेकर पहुंचे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • बच्चों को कुपोषण मुक्त करने जिला प्रशासन प्रतिबद्ध – कलेक्टर श्री उइके
  • सेवा और समर्पण का मिसाल है डॉ. अशोक भट्टर – संतोष यादव
  • डॉ भट्टर एवं टीम द्वारा 450 बच्चों का किया गया स्वास्थ्य जांच एवं इलाज, दी गई निःशुल्क दवाईयां

गरियाबंद । आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय मैनपुर नगर में आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां डॉ अशोक भट्टर से बच्चों का इलाज कराने दूरस्त वनांचल क्षेत्रो से सैकड़ो की संख्या में पालक अपने बच्चों को लेकर पहुंचे और इलाज के बाद पालको के चेहरे में अलग सी मुस्कान देखने को मिली। जिले को कुपोषण मुक्त करने तथा बच्चों के बेहतर देखभाल के लिए गरियाबंद कलेक्टर श्री बी.एस. उइके के निर्देशानुसार जिले में मेगा हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है। इसी की अगली कड़ी में आज रविवार को मैनपुर के सामुदायिक भवन में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक भट्टर एवं उनकी 20 सदस्यों की मेडिकल टीम द्वारा मैनपुर एवं आसपास क्षेत्र के लगभग 450 बच्चों का स्वास्थ्य जांच एवं ईलाज किया गया। साथ ही बच्चों के पालकों को बच्चों के बेहतर देखभाल एवं कुपोषण को दूर करने खानपान से संबंधित आवश्यक सलाह भी दिया गया। शिविर में बच्चों का वजन माप, वृद्धि चार्ट एवं आवश्यक मापदण्डों में पंजीयन किया गया। इस आधार पर डॉ भट्टर ने बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की जांच कर आवश्यक ईलाज एवं देखभाल के लिए सुझाव दिया। स्वास्थ्य टीम द्वारा निःशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया।

मेगा हेल्थ कैंप में कलेक्टर श्री बी. एस. उईके ने पहुंचकर बच्चों का किए जा रहे स्वास्थ्य जांच का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने की अपील ग्रामीणों से की। उन्होंने कहा कि बच्चों को कुपोषण मुक्त करने जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके तहत क्षेत्र में ही उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से मेगा हेल्थ शिविर लगाया जा रहा है। जिससे बच्चों एवं उनके परिजनों को बड़े शहरों में जाए बगैर अपने क्षेत्र में ही शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर से स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श का लाभ मिल सके। इस अवसर पर दो माह से 15 वर्ष तक के बच्चों के बेहतर देखभाल एवं पौष्टिक आहार की जानकारी से संबंधित पुस्तिका भी वितरित किया गया।

कलेक्टर श्री उइके ने कहा कि जिले को कुपोषण मुक्त करने जिला प्रशासन तत्पर एवं गंभीर है। गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें विशेष पूरक पोषण आहार दिया जा रहा है। इसके अलावा अतिरिक्त आहार देने एवं ईलाज में सहायता करने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों से ऐसे बच्चों को गोद लेने की अपील भी की जा रही है। बच्चों को गोद लेने के लिए सभी वर्ग के लोग सामने आ रहे है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से डॉक्टर भट्टर एवं उनकी टीम द्वारा इस मेगा हेल्थ कैम्प के आयोजन किये जाने पर डॉ भट्टर का आभार जताया। साथ ही डॉक्टरों द्वारा बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए दिये गये सलाह का पालन करने का आग्रह शिशुवती माताओं से किया। इस अवसर पर डॉ. अशोक भट्टर ने कहा कि मेगा हेल्थ कैम्प जिला प्रशासन की विशेष पहल है। इस शिविर में शामिल होकर हमारी टीम ने समाज सेवा में भागीदारी निभाई है। उन्होंने शिविर में शामिल होकर खुशी जताते हुए कहा कि बच्चों के ईलाज के लिए हम सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। सेवा के लिए हमारी टीम सदैव तत्पर रहेंगे। साथ ही शिविर में बच्चों का किये गये स्वास्थ्य जांच एवं ईलाज का फॉलोअप भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुपोषण से लड़ाई में पोषण आहार की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने शिशुवती महिलाओं को सभी उम्र के बच्चों के लिए आवश्यक पोषण आहार की जानकारी देते हुए निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

  • सेवा और समर्पण का मिसाल डॉक्टर अशोक भट्टर – संतोष यादव

भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा अशोक भट्टर छत्तीसगढ़ के ऐसे डॉक्टर है जो बच्चों के बेहतर इलाज के लिए पूरे प्रदेश में जाने जाते है सेवा और समर्पण की मिसाल डॉक्टर सहाब में देखने को मिलती है। डॉक्टर अशोक भट्टर ने कहा लम्बे समय के बाद मैनपुर क्षेत्र में आने का अवसर मिला यहां सात बच्चों को हार्ट की बीमारी जैसे लक्षण मिले है उनका इलाज रायपुर में किया जायेगा उन्होने कहा यहां आज सेवा देकर बहुत ही अच्छा लगा।

  • अतुल आनंद पाण्डेय ने तीन कमार जनजाति के कुपोषित बच्चों को लिया गोद 

इस दौरान डीपीओ अशोक पांडे के पुत्र अतुल आनंद पांडे ने कमार जनजाति के 3 कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार सहायता के लिए गोद लिया। इस उत्तम कार्य के लिए कलेक्टर श्री उईके ने गुलदस्ता भेंट कर उन्हें शाबाशी दी। मेगा हेल्थ शिविर कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव, ग्राम पंचायत मैनपुर के उपसरपंच अनीश सोलंकी, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, डॉ. संजय शर्मा, एसडीएम तुलसीदास मरकाम, सीईओ जनपद पंचायत मैनपुर सुश्री श्वेता वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अशोक पाण्डेय मैनपुर परियोजना अधिकारी श्री पीआर ठाकुर, चन्द्रहास साहू, बीएमओ गजेन्द्र ध्रुव, सुनील पटेल, लिलावती सेन,सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं मेडिकल टीम मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन यशवंत बघेल ने किया।

कार्यक्रम में डीपीओ अशोक पाण्डेय ने बताया कि गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की स्थिति के स्वास्थ्य में सुधार लाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षकों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारी संगठनों, मीडिया प्रतिनिधियों के द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों को उत्साहपूर्वक गोद ले रहे है, ताकि जिले के कोई भी बच्चे कुपोषित न रहे। इसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चिन्हांकित बच्चों की उचित देखभाल एवं 06 माह तक निर्धारित पौष्टिक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु सहमति प्रदान कर रहे है। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चिन्हांकित बच्चों को नियमित रूप से पौष्टिक आहार, स्वास्थ्य जांच और निगरानी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले 920 गंभीर कुपोषित बच्चे है, जिसमें से अधिकतर बच्चों को गोद ले लिया गया है।