Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं – जनक ध्रुव

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • विधायक जनक ध्रुव दूरस्थ वनाचंलों के ग्रामों में पहुंचकर किया जनसम्पर्क
  • देवी मंदिरों में पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली का किया कामना

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव आज गुरूवार को क्षेत्र में संघन जनसंपर्क किया दूरस्थ वनांचलों के ग्रामोें में विधायक जनक ध्रुव का ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ फूलमाला से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र के देवी मंदिरो व दुर्गा पंडालो में पहुंचकर विधायक ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि की कामना की और तो और विधायक जनक ध्रुव ग्रामीणों के साथ जसगीत माता सेवा करते नजर आए। ग्राम महेन्द्रगढ़,कसाबाय,कारीडोंगरी,मरदाकला,टीमनपुर,बेगरपाला,बुढ़ादेव मंदिर कसाबाय मैनपुकला, भाठीगढ़,जिड़ार पहुंचकर विधायक जनक ध्रुव ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

इस दौरान कई ग्रामीणों ने गांव में पेयजल सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, अस्पताल, डाक्टर जैसे बुनियादी समस्याओं से अवगत कराए तो तत्काल संबंधित विभाग के अफसरो को फोन लगाकर कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया इस दौरान कई ग्रामों में रंगमंच, सीसी रोड़ निर्माण के लिए राशि देने का भी अश्वासन दिया है। देर शाम क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उदगम में पहुंचकर विधायक ने पूजा अर्चना किया इस दौरान उन्होंने कहा जल्द ही पैरी उदगम भाठीगढ़ पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जायेगा कार्य योजना तैयार हो चूका है। इस दौरान ग्रामीणों ने भाठीगढ़ में आयोजित होने वाले देव दशहरा पर्व के संबंध में विधायक को अवगत कराया।

क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में लोगो को संबोधित करते हुए विधायक जनक ध्रुव ने कहा चुनाव के बाद से इन ग्रामोें में पहुंचने के लिए कई बार कार्यक्रम बना लेकिन आज आने का अवसर मिला। उन्होंने कहा, क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ उन्हे विधयक चूने है जनता के हर उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा उन्होने कहा इस क्षेत्र के विकास के लिए लगातार उनके द्वारा सदन में आवाज उठाई जा रही है। आने वाले समय में यहां पक्की सड़क का निर्माण और पुल पुलिया का निर्माण किया जायेगा श्री ध्रुव ने इस दौरान ग्रामीणों से अपील किया कि अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हे ज्यादा से ज्यादा शिक्षा दिलाने प्रयास करें कही कोई परेशानी हो तो सीधे मुझसे सम्पर्क करें। जनता के हर सुख दुख में मैं आपके साथ हू। इस मौके पर प्रमुख रूप से मानसिंह,घनश्याम नेताम, छबीराम,मानिकराम, ईश्वर सिंह, लक्ष्मणसिंह, दौलत राम, शिवकुमार जगत, पतिराम ध्रुव, सुबेराम ध्रुव, राजकुमार जगत, तीसराम ध्रुव, प्रेमनेताम,कांग्रेस के महामंत्री निहाल नेताम,युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, कांता ध्रुव,नेपाल सोरी,सीयाराम ठाकुर, तनवीर ठाकुर, नैनसिंह ध्रुव,नारद ध्रुव,डिगेश ध्रुव,जयसिंह नागेश, केशव नेताम, तुलसीराम, रमेश,भुपेन्द्र, शिवकुमार, कमलसाय, भुनेश्वर गौतम नागेश सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

एक नज़र इधर भी देखे...