Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी द्वारा ली गई महत्वपूर्ण बैठक

1 min read

बिलासपुर से प्रकाश झा

बिलासपुर:दिनांक 02.08.2021 को बिलासपुर रेंज के पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक रेंज कार्यालय बिलासपुर में पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी द्वारा ली गई । बैठक में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री दीपक झा, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीणा, पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल, पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही श्री त्रिलोक बंसल, जांजगीर-चांपा श्री प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री डीआर अचला तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंज कार्यालय बिलासपुर श्रीमती दीपमाला कश्यप उपस्थित रही।

इस दौरान जिलों की अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर कार्यवाही संबंधी निर्देश दिए गए। पुलिस महा निरीक्षक द्वारा इस बात पर विशेष बल दिया गया कि जिलों में महिलाओं बच्चों से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करें। जमीन संबंधी धोखाधड़ी की शिकायतों पर भी शीघ्रता से जांच करने कहा गया। इसी प्रकार नौकरी लगाने के नाम पर यदि लेनदेन की शिकायत प्राप्त होती है तो ऐसे मामलों में भी संबंधित के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध करने निर्देशित किया गया है।

इसके साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर भी साइबर सेल पर निर्भर ना होकर पुलिस थानों द्वारा पीड़ित के खाते से निकाली गई राशि को वापस दिलाने हेतु त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया साथ ही सभी थाना स्टाफ को प्रशिक्षण देने निर्देशित किया गया। थाना चौकी की स्वच्छता साफ सफाई के साथ-साथ माल खानों में रखे जब्ती सामानों को व्यवस्थित रखने के साथ ही उनके शीघ्र निराकरण एवं पुराने कागजातों नस्तियों के नियमानुसार नष्टीकरण की कार्यवाही करने कहा गया।

कर्मचारी के अनुशासन में दृष्टिगत जिलों में जनरल परेड नियमित आयोजित करने शासकीय सामानों के रख रखाव उनकी वर्षा पानी से सुरक्षा सुनिश्चित करने कहा गया गंभीर अपराधों की विवेचना थाना प्रभारियों को स्वयं करने तथा थाना चौकी में सभी विवेचको के मध्य कार्यों का सामान वितरण करने कहा गया। जिससे मामलों का शीघ्र निराकरण हो सके।

अधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र के थाना चौकी के कार्यों की जानकारी रखने तथा समय-समय पर थाना चौकी भ्रमण कर लंबित कार्यों के निराकरण एवं क्षेत्र के नागरिकों से जनसंपर्क बढ़ाने संबंधी निर्देश दिए गए। अधीक्षकों को अपने कार्यालय के सभी शाखाओं के कार्यों की समीक्षा करने एवं लंबित विभागीय जांच , शिकायत जांच , शासन पुलिस मुख्यालय वरिष्ठ कार्यालयों एवं राज्य आयोग से प्राप्त पत्रों का समय पर निराकरण एवं जवाब भिजवाने संबंधी निर्देश दिए गए हैं।

कार्यालयों एवं थानों में लंबे समय से पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को भी नियमानुसार स्थानांतरित करने अन्य कर्मचारियों को जवाबदारी सौंपकर कार्य सीखने का अवसर देने कहा गया। विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी को आवंटित सीयूजी नंबर हमेशा चालू रखने तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु इस नंबर का यथोचित प्रयोग करने के संबंध में अधीनस्थों को निर्देशित करने कहा गया।

पुलिस नियंत्रण कक्ष को और अधिक सक्रिय किए जाने तथा घटित घटनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। थानों में आने वाले पीड़ितों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनाने एवं उनसे लिखित आवेदन लेते हुए नियमानुसार त्वरित जांच कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किए जाने कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *