बालोद जिला में निरीक्षक रोहित मालेकर ने गुंडरदेही थाना की बदली सूरत, लोगो के लिए आकर्षण का केन्द्र बना थाना।
1 min readबालोद से प्रकाश झा
पुलिस थाना का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे लोगो के माथे पर पसीना आ जाता है। अक्सर आपने सुना और देखा भी होगा कि लोग थाने जाने से डरते है और भगवान से मानते है कि थाने के चक्कर में न पड़ना पड़े। वही बालोद जिला के गुंडरदेही थाना आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस थाने की साफ-सफाई और सुंदरता देखते ही बन रही है, इस थाने की सुंदरता की चर्चा गुंडरदेही सहित पूरे बालोद जिले में हो रही है। इस चर्चा का मुख्य कारण है गुंडरदेही थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर।
जब से निरीक्षक मालेकर ने गुंडरदेही थाने की कमान संभाली से तब से वह थाना को नया स्वरूप देने में लगातार काम कर रहे है। उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज गुंडरदेही थाना की चर्चा हर जगह हो रही है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने जब सभी थानों में बाल मित्र कक्ष बनाने के निर्देश दिए थे तब भी गुंडरदेही थाना के बाल मित्र कक्ष को बहुत सराहा गया और बालोद की तत्कालीन कलेक्टर रानू साहू ने बाल मित्र का निरीक्षण किया था।
आगन्तुक कक्ष का निर्माण
मालेकर के अथक प्रयास से गुंडरदेही में आगन्तुक कक्ष का निर्माण हुआ है जिसमे दिव्यांजन के लिए विशेष व्यवस्था है साथ ही पीने के लिए व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था की गई है। इस आगन्तुक कक्ष का लोकार्पण डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा किया गया।
थाना परिसर में ग्रीनरी की व्यवस्था
थाना परिसर में (ग्रीनरी) आकर्षक हरे पड़े-पौधे लगाए गए है जिससे थाना की खूबसूरती देखते बनती है। पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से यह बहुत ही सराहनीय है। ओपन सिटिंग अरेंजमेंट, बाउंड्रीवाल आदि बेहतर कार्य किये गए है। थाना परिसर में लगे पेड़-पौधों की मवेशियों से सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल और गेट भी आकर्षक है।
थाने में डिस्प्ले लगाकर जागरूकता
थाना के अंदर दिवालो पर डिस्प्ले लगाकर लोगो को जागरूक करने के लिये एफआईआर दर्ज कराते समय ध्यान देने वाली बातें, जानिए अपने कानूनी अधिकार, जन सुरक्षा जनहित में जारी, पास्को एक्ट में पुलिस की भूमिका, गुड टच-बैड टच, मास्क लगाना क्यों जरूरी है सहित थानों के बेहतर एवं उत्कृष्ट कार्य को फ्लेक्स के माध्यम से दर्शाया गया है जिसमे की पढ़ने वालों में एक सकारात्मक मैसेज जा सके।
थाने के अंदर और बाहर पार्किंग की व्यवस्था
थाना स्टॉफ और आगन्तुको के लिए पार्किंग के लिए थाना परिसर और बाहर में बेहतर व्यवस्था किया गया है जिससे कि गाड़ियां सही तरीके से पार्क हो सके और अव्यवस्था ना हो।
अलग-अलग डेस्क की व्यवस्था
गुंडरदेही थाना में महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और दिवस अधिकारी के लिए अलग अलग डेस्क बनाये गए है। जहां पर पृथक पृथक रूप से लोगो की समस्याए सुनी जाती है और उनका निराकरण किया जाता है।
ज्ञात हो कि सायबर जागरूकता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए निरीक्षक रोहित मालेकर की सराहना विशेष डीजीपी (तकनीकी सेवाएं) आरके विज ने पुलिस अधीक्षको की ऑनलाइन बैठक में कर चूके है। उन्होंने कहा था कि सायबर जागरूकता के क्षेत्र में निरीक्षक मालेकर के जैसा कार्य कर लोगो को जागरूक करें। निरीक्षक मालेकर रोजाना व्हाट्सअप के माध्यम से चार हजार लोगों को सायबर जागरूकता का मैसेज भेजकर भी लोगो को जागरूक करते है।