Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में हाथियों के दल ने मचाई जमकर उत्पात, किसानों के फसलों को रौंदकर कई झोपड़ियों को तोड़ा

1 min read
  • सुबह 5 बजे नेशनल हाईवे मैनपुर देवभोग मार्ग में लगभग डेढ घंटे तक हाथियों का दल मंडराता रहा
  • लगा जाम दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार

मैनपुर – उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों के दल ने जर्बदस्त उत्पात मचाया है। किसानों के धान और मक्के के फसल को जमकर रौंदा है। और खेतो में बनाये गये किसानों के दर्जन भर से ज्यादा झोपडिय़ों को हाथियों के दल ने तोड फोड़ दिया है और तो और आज सोमवार सुबह हाथियों के दल मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी में राजापडाव और कोदोमाली के बीच सड़क को पार करने के दौरान लगभग डेढ घंटे तक मंडराता रहा, जिसके कारण सडक में जाम लग गई है। और सड़क के दोनों तरफ लंबे वाहनाें की काफिल लग गया, गांव के ग्रामीणो में हाथियों के दल पहुंचने से एक बार फिर दहशत देखने को मिल रहा है। लोग इन दिनों खेती किसानी का कार्य कर जोरों से चल रहा है जंगल किनारे खेत वाले किसान खेतो में धान व मक्का की फसल लगाने में और खेत जाने में डर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार टाईगर रिजर्व उदंती अभ्यारण्य के पेड्रा पहाड़ी क्षेत्र में पिछले दो दिनाें से लगभग 15 से 20 की संख्या में हाथियों दल डेरा डाले हुए है और दिन भर यह हाथियों का दल पहाडी किनारे रूकने के बाद रात को गांव की तरफ पहुच रहे हैं। साथ ही शनिवार रात को ग्राम पेंड्रा व आसपास के गांव में हाथियों के दल ने पहुंचकर ज़हां मक्का और धान की फसल को बुरी तरह से रौंदा है। वही कई किसानों के खेतों में बने झोपड़ियों को बुरी तरह से तोड फोड़ डाला है। बीते रविवार रात को हाथियों के दल शोभा गौरगांव क्षेत्र के ग्राम अडगडी, राजापडाव के आसपास किसानों के खेतो में मक्का की फसल के साथ साथ लगभग एक दर्जन किसानों के झोपडियों खेत में बने लारियों को तोड़ फोड़ किया है।

ग्राम पंचायत अडगडी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम ने बताया कि हाथियों के दल पिछले दो दिनों से पेड्रा एंव अडगडी के आसपास जमकर आंतक मचाया है मक्के और धान के फसल को नुकसान पहुंचाया है। साथ ही किसानों के खेत में बनाये गये झोपडि़यों को तोड़ फोड़ डाला है। हाथियों के दल इस क्षेत्र में आ जाने से ग्रामीणों में भारी दहशत देखने को मिल रहा है। सरपंच कृष्णकुमार नेताम ने बताया कि हाथियों के दल ने किसान पनकाराम मरकाम, अमीरचंद मरकाम, तिलक राम, जगत राम नेताम, प्रहलाद नेताम, चैनुराम, सहदेव, पीलाराम, लोकेश नागेश, योगेश नेताम, अंगद राम, श्री राम भोजराम, कचरूराम केजुराम, शालिकराम के धान और मक्का के फसल को नुकसान पहुचाया है साथ ही किसानो के कई झोपडियों और लारियों को तोडफोड किया है। झोपडियों और लारियों में रखे चांवल, दाल, को हाथियों के दल ने सपाचट कर दिया है। बर्तन व अन्य सामग्रियों को पुरी तरह से तहस नहस कर दिया है। सरपंच कृष्णकुमार नेताम ने वन विभाग से मुआवजा देने की मांग किया है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण व वन अमला मशाल लेकर रातभर गांव में करते रहे रतजगा

लंबे समय के बाद उंदती अभ्यारण्य के राजापडाव अडगडी, पेंड्रा ग्राम में हाथियों के दल पहुचने की जानकारी लगते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा मिलन राम वर्मा के नेतृत्व में वन अमला हाथी मित्रदल के सदस्य लगातार आसपास के गांव में मुनादी करवाकर ग्रामीणों को सुरक्षा के लिहाज से जंगत के तरफ अकेले नही जाने और रात को घर से बाहर नही निकलने की अपील कर रहे हैं। साथ ही स्वंय वन परिक्षेत्र अधिकारी मिलनराम वर्मा के नेतृत्व में वन विभाग का अमला ग्रामीण मशाल लेकर गांव के सीमा में हाथी प्रवेश न करे इसलिए रात भर रतजगा करते नजर आए। बावजूद इसके हाथियों के दल ने दर्जन भर किसानों के झोपडियों, खेतो में बने लारियों और धान एंव मक्का के फसल को नुकसान पहुचाकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान प्रमुख रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी मिलन राम वर्मा, जितेन्द्र कुमार ठाकुर, धनेश कुमा साहू, बिरेन्द्र ध्रुव, बरन डोंगरे, दिनेश फरस, सत्यनारायण प्रधान, अनुज डोंगरे व वन विभाग का अमला व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

नेशनल हाईवे में वाहनाें को रोका घंटेभर हाथियों के दल ने

आज सोमवार सुबह 05 बजे के आसपास हाथियों का दल नेशनल हाईवे 130 सी राजापडाव और कोदोमाली के बीच जंगल से नेशनल हाईवे को पार करने के दौरान हाथियों के दल सडक में अपना डेरा डाल दिये लगभग डेढ घंटे तक हाथियों के दल नेशनल हाईवे और सडक किनारे मंडराते रहे, जिसके चलते नेशनल हाईवे में दोनो तरफ वाहनों की कतार जंगल में लगी रही लगभग 6ः30 बजे के आसपास सुबह हाथियों के दल उदंती अभ्यारण्य के जंगल को पार कर मैनपुर वन परिक्षेत्र के जंगल सामान्य वन मंडल डुमरघाट के तरफ आगे बढा तब कही जाकर आवगमन बहल हो पाया। ट्रक डाईवर बलजीत सिंह, क्लीनर फागुराम ने बताया कि रायपुर से देवभोग के तरफ राशन सामग्री भरकर जा रहे थे कि सुबह 05 बजे के आसपास अचानक सडके उपर एक हाथी को देखकर ब्रेक लगाया और अपने वाहन को रिवस करके लगभग एक किलोमीटर पीछे लाया दोनो तरफ लंबी वाहनाें की कतार लग गई थी।

ट्रक डाईवर ने बताया कि हाथियों के दल में 15-20 हाथी है जिसमें तीन नन्हे शावक भी है और इस नन्हे शावक को हाथियों के दल चारो तरफ से घेकर सडक को पार किया, उसके बाद भी हाथियों के दल सडक के किनारे मंडराते रहा, वन विभाग की टीम ने जब 6ः30 बजे के आसपास हाथियों के दल जंगल के अंदर डुमरघाट गांव के तरफ आगे बढने की जानकारी मिली तब कही जाकर आवगमन सुचारू हो पाया।
क्या कहते है वन अफसर

  1. उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन ने चर्चा में बताया कि पिछले तीन दिनों से हाथियों का दल उदंती अभ्यारण्य के जंगल में विचरण कर रहा है, और इसकी लगातार जानकारी हाथी मित्रदल स्थानीय वन अफसराें के द्वारा दिया जा रहा है, हाथियों के दल के द्वारा जो भी किसानों के झोपड़ियों को क्षति पहुचाई गई है, या फसल क्षति हुई है उसका मुआवजा दिया जायेगा।
    आयुष जैन उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व
  2. वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेगा के अधिकारी मिलनराम वर्मा ने बताया कि हाथियों के दल के द्वारा मक्का और धान की फसल के साथ जो किसानों के लारियों को नुकसान पहुचाया गया है उसका आज दिनभर वन विभाग द्वारा मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा रहा है, श्री वर्मा ने बताया कि वे स्वंय रविवार पुरी तरह गांव में हाथी न घुस पाये और ग्रामीण सुरक्षित रहे इसलिए वन अमला के साथ ग्राम अडगडी में ही उपस्थित थे।

मिलन राम वर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *