UP, कर्नाटक, हरियाणा, HP, उतराखंड MP में भाजपा की सरकारे लाइन लगा कर रही है शराब की बिक्री, फिर छत्तीसगढ़ में सुरक्षित ऑनलाइन बिक्री का विरोध क्यों: विनोद तिवारी
रायपुर 11 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार द्वारा ऑनलाइन शराब बिक्री शुरू की गई है। इस मामले में भाजपा के नेताओ ने शोसल मीडिया में ट्वीटर के माध्यम से विरोध दर्ज किया है जिसमें एक केंद्रीय मंत्री भी शामिल है। कांग्रेस ने भी उन्हें शोसल मीडिया में ट्वीट के माध्यम से जवाब दिया है जिसका अब कोई जवाब भाजपा नेताओं के पास नहीं है, बगले झाँक रहे हैं।
कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने इन सभी भाजपा नेताओ को आड़े हाँथ लेते हुए कहा की एक तरफ़ ये लोग कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ में आनलाइन शराब बिक्री का विरोध कर रहे हैं और वही दूसरी तरफ़ भाजपा शासित प्रदेश उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, उतराखंड में शराब की लाइन लगा कर बिक्री हो रही है। जबकि छत्तीसगढ़ में सुरक्षित तरीक़े से ऑनलाइन बिक्री की जा रही है उसके बाद भी भाजपा नेताओ का ये विरोध समझ से परे है। आख़िर ये नेता दोहरा चरित्र लाते कहाँ से है बाक़ी राज्यों के नाम से चुपी क्यों साधे हुए हैं।
विनोद तिवारी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जो आड़े हाँथो लेते हुए कहा आज ये ऑनलाइन शराब बिक्री का विरोध कर रहे है एक बार अपने अतीत में झांके तो स्वयं सच्चाई से अवगत हो जायेंगे। रमन सिंह अपने 15 साल के कार्यकाल को याद करे जब वे मुख्यमंत्री थे तब क्यू बंद नहीं कराई शराब, क्यू शराब का शासकीयकरण किया। क्यू लोगों को शराब पिला पिला कर शराब की लत लगाई। लोगों को लत लगा अब शराब शराब चिल्लाने से क्या होगा।
अगर वक़्त रहते रमन सिंह ने फ़ैसला ले लिये होते तो, लोग आज शराब की लत में स्प्रिट तो नही पी रहे होते आज के हालात के लिये भी रमन सिंह ही दोषी है रमन सिंह दूसरों पर उँगली उठाने से पहले एक बार अपने गिरेबा में झांक कर देखो आपको जवाब अपने आप मिल जायेगा बल्कि इस बात का जवाब दे कि अपने कार्यकाल में लोगों को शराब की लत लगाने की जगह शराब बंदी क्यू नहीं की थी।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने भी ऑनलाइन शराब बिक्री के विरोध में ट्वीट किया है पर पहले वो इस बात का जवाब दे की भाजपा शासित प्रदेश में शराब बिक्री के मामले में मौन क्यू है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में भी शराब बिक्री चालू है उस पर ख़ामोश क्यू है। इसे ही कहते है दोहरा चाल चरित्र जो भाजपा के नेताओ की विशेषता है रहा सवाल छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री का तो इसका जवाब रमन सिंह से पूछे क्यूँकि प्रदेश के लोगों को शराब की लत लगाने वाले रमन सिंह ही है जिस वजह से शराब न मिलने पर शराब के आदि लोग स्प्रिट पीने लगे हैं। इस वजह से कुछ लोगों की जान भी गई है इसके ज़िम्मेदार भी रमन सिंह ही है पूरी जी ये दोहरा माप दंड बंद करिये।
Hmm it looks like your blog ate my first comment (it was extremely long) so I guess I’ll just sum it up what I had written and say, I’m thoroughly enjoying your blog. I as well am an aspiring blog blogger but I’m still new to everything. Do you have any recommendations for newbie blog writers? I’d genuinely appreciate it.
There are certainly a lot of details like that to take into consideration. That may be a great point to convey up. I supply the ideas above as basic inspiration however clearly there are questions just like the one you bring up where an important factor might be working in honest good faith. I don?t know if greatest practices have emerged around things like that, however I am positive that your job is clearly identified as a fair game. Both girls and boys really feel the influence of just a second’s pleasure, for the rest of their lives.
It is perfect time to make some plans for the long run and it’s time to be happy. I’ve learn this submit and if I may just I desire to suggest you some fascinating things or suggestions. Perhaps you can write next articles relating to this article. I desire to learn even more issues approximately it!